PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताजी पर चुनावी जु’नून कुछ इस तरह छाया है कि 10 दिन के होम आइसोले’शन को भी नजरअं’दाज कर बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी एम्स से छु’ट्टी मिलने के दूसरे दिन हीं रोड शो में उ’तर गए. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने गुरुवार को सीतामढ़ी में रोड शो किया.
को’विड पॉजि’टिव के लिए डॉक्टर की गाइ’डलाइन
एम्स के डॉ’क्टरों की माने तो कोरो’ना संक्र’मण के ठीक होने के बाद वाय’रस रहे या नहीं रहे मरी’ज को 7 से 10 दिन होम आइसो’लेशन में रहना जरूरी होता है, क्योंकि 9 दिन के बाद ही वाय’रस इन इफे’क्टिव रहता है, 10 दिन बाद हीं कम्यु’निटी स्प्रे’ड के लिए खत’रनाक नहीं होता है क्योंकि दसवें दिन से वाय’रस का रिप्लि’केशन बं’द हो जाता है डॉक्टर की माने तो इसमें मरी’ज को 3 दिन तक लगातार बु’खार नहीं आए, उसे 4 दिन तक ऑक्सीजन की जरू’रत नहीं पड़े तो उसे रिक’वर मानते हैं, बावजूद इसके उसे कम से कम 7 दिनों तक होम आईसो’लेशन में रहने की स’ख्त जरु’रत होती है.
Tested positive for CORONA.All parameters perfectly normal.Started with mild https://t.co/cTwCzt88DL temp.for last 2 days.Admitted to AIIMS Patna for better monitoring.CT scan of lungs normal.Will be back soon for campaigning.
— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) October 22, 2020
हुए थे को’विड पॉजि’टिव
बिहार के उपमुख्यमंत्री ने 22 ऑक्टूबर को ट्वीट कर यह जानकारी साझा किया था कि वह कोरो’ना संक्र’मित हो गए हैं इसके बाद इन्हें एम्स में भ’र्ती कराया गया और 27 अक्टूबर को इन्हें एम्स से छुट्टी मिली. डॉक्टरों ने ए सिं’प्टोमेटिक होने पर 27 अक्टूबर को इन्हे डिस्चा’र्ज कर घर में आ’राम करने की सला’ह दी. एम्स के डॉ’क्टरों का कहना है कि आईसीएमआर की गाइ’डलाइन के तहत उन्हें छु’ट्टी दी गई थी भ’र्ती होने के पहले ही वह कोरो’ना संक्र’मित हुए थे.
कांग्रेस हुई हम’लावर, कहा-सुशील मोदी की हो गिर’फ्तारी
बिहार विधान सभा चुनाव का जू’नून सुशील मोदी पर ऐसा हा’वी हुआ कि को’विड संक्र’मण के ठी’क होने के चंद दिनों बाद में चुनावी मैदान में उतर आए. सुशील मोदी के रोड शो पर हम’लावर होते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि कि हम चुनाव आयोग से दरखा’स्त करेंगे कि को’विड-19 एक्ट के तहत सुशील मोदी को गिर’फ्तार किया जाए, क्योंकि ऐसी असंय’मित व्यवहार से ये लोगों में जाने अनजा’ने कोरो’ना फै’ला रहे हैं साथ हीं यह भी कहा कि उनके रोड शो और रैली में जितने लोग शामिल हुए हैं उन सब का कोविड टे’स्ट कराया जाए. सुशील मोदी को आ’डे हाथों लेते हुए राठौर ने कहा कि हार से घब’राकर सुशील मोदी ने सोचा कि क्यों न लोगों में को’बिड फै’ला दिया जाए और इसी सोच के तहत उन्होंने ऐसी हर’कत की है अपनी कुर्सी ब’चाने की चाहत में दूसरों की जा’न से खि’लवाड़ करने वाले पर स’ख्त से स’ख्त का’र्रवाई होनी चाहिए.
सुशील मोदी पर आरजेडी का ब’यान
डिप्टी सीएम सुशील मोदी के को’विड संक्र’मण से उबरने के बाद होम आइसो’लेशन की जगह रोड शो करने पर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सुशील मोदी को अगर अपनी जान की पर’वाह नहीं है तो कम से कम जनता की पर’वाह करें. स’त्ता के लो’भ में जनता की जा’न से खि’लवाड़ ना करें और जो एहति’यात है उसे ब’रतें ताकि उनके चलते किसी और की जान सां’सत में ना पड़े. पिछले कुछ दिनों में बीजेपी के कई नेता को’विड संक्र’मित हुए हैं, इसी कडी में सुशील मोदी भी इस संक्र’मण के शिकार हुए थे, वापस चुनावी अखाडे में सुशील मोदी की एंट्री ने विप’क्ष को बैठे बिठाए विवा’द का एक मु’द्दा दे दिया है.
Be First to Comment