झारखंड में चुनाव संपन्न हो चुके हैं और कल शनिवार को मतों की गिनती होगी, जिसमें साफ हो जाएगा कि वहां किसकी सरकार बनने जा रही है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी की भविष्यवाणी सामने आई है. बोधगया में जीतनराम मांझी ने बताया कि एग्जिट पोल हमेशा सच नहीं होता, कभी-कभार गलत भी होता है. उन्होंने कहा कि झारखंड में एनडीए की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, एक दो कम भी आएगा तो लोग चाहेंगे कि डबल इंजन की सरकार वहां भी बनेगी. उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी से सभी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में भी एनडीए सरकार बन रही है।
बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पदयात्रा को लेकर जीतनराम मांझी ने कहा, भारत का संविधान हिंदू राष्ट्र बनाने की परमिशन नहीं देता. संविधान के आलोक में ही सब काम होगा. उन्होंने कहा कि संविधान के प्रति सब लोग जवाबदेह हैं. कुछ लोग कहते हैं इस्लामिक राष्ट्र बनाएंगे तो कुछ लोग कहते हैं कि हिंदू राष्ट्र बनाएंगे. यहां सर्व धर्म समभाव की बात है. अदानी को पीएम का संरक्षण देने के सवाल पर मांझी ने कहा, इल्जाम लगाना अलग बात है लेकिन ऐसे आरोप हमारे समझ में नहीं आता।
मगध विश्वविद्यालय द्वारा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम में जीतनराम मांझी को न बुलाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दलित समझ कर यह किया है या नहीं, यह हम नहीं कह सकते. उन्होंने कहा कि कुलपति जनरल प्रोटोकॉल भूल गए हैं. जब हम केंद्रीय मंत्री हैं तो गडकरी जी के बाद हमारा ही नाम होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. किस हैसियत से पूर्व एमपी सुशील सिंह, मंत्री अशोक चौधरी का नाम दिया गया. क्या वे वहां के विभाग के प्रभारी हैं। बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि चारों सीटें एनडीए को जा रही हैं. तरारी में एनडीए क्लियर है. रामगढ़ में त्रिकोणीय चुनाव होने के कारण कुछ पेंच फंसता नजर आ रहा है. फिर भी एनडीए जीतेगा।
Be First to Comment