मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी एनएच 77 पर रविवार को बेदौल चौक के निकट एक अनियंत्रित ट्रक पहले सड़क किनारे एक घर में मवेशी को कुचलते हुए रूक गया.

इस क्रम में विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो से भी ट्रक की टक्कर हो गयी. दुर्घटना में स्थानीय निवासी शिवजी राय की एक भैंस और बकरी की मौत हो गयी.


ट्रक का चक्का जमीन में धंस जाने के कारण बड़ा हादसा टल गया. अन्यथा घनी बस्ती होने के कारण जानमाल की व्यापक क्षति हो सकती थी.


सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर सड़क पर रून्नीसैदपुर में फोरलेन सड़क के नाम पर टॉल की वसूली वर्षो से हो रही है.


दुर्घटनास्थल से महज सौ मीटर की दूरी पर करीब दो माह पूर्व सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई थी. जनप्रतिनिधि लगातार बेदौल से जनार बांध तक स्पीडब्रेकर की मांग करते आ रहे हैं.

Be First to Comment