बजाज ऑटो ने अपनी पॉ’पुलर बाइक Pulsar 125 का सबसे सस्ता वेरि’एंट पेश किया है. यह पल्सर 125 स्प्लिट सीट ड्रम वेरिएंट है, जि’सकी कीमत 73,274 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. यह प’हले से उपलब्ध डिस्क ब्रेक मॉ’डल की तुलना में लगभग 7,000 रुपये सस्ता ऑप्शन है, जि’सकी एक्स-शोरूम की’मत 80,218 रुपये रखी गई है. यह बा’इक ब्लैक रेड और ब्लैक सि’ल्वर कलर में उपलब्ध है.
Pulsar 125 स्प्लिट सीट वेरिएंट के लुक्स और फी’चर्स की बात करें, तो इस बा’इक में स्पोर्टी स्प्लिट सीट सेट’अप के साथ स्प्लिट ग्रैब रेल्स, इंजन काउल, बॉडी ग्राफिक्स, हैलोजन हेडलैम्प, ट्विन DRLs, म’स्क्यूलर फ्यूल टैंक जैसे एड’वांस फीचर्स दिए गए हैं. नयी पल्सर 125 स्प्लिट सीट बाइ’क तीन कलर ऑप्शंस (ब्लैक रेड, ब्लैक सिल्वर और मैट ब्लैक के साथ नि’यॉन ग्रीन) में भी उप’लब्ध है.
Bajaj Pulsar 125 इंजन और पा’वर की बात करें, तो इस बाइक में 124.4 cc का सिं’गल सिलिंडर एयर कूल्ड BS6 इं’जन दिया गया है. यह इं’जन 11.64 PS की मैक्सि’मम पावर और 10.8 Nm का पीक टॉर्क जे’नरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड गियर’बॉक्स से लैस है. यह बा’इक फ्रंट में कन्वेंशनल टेलि’स्कोपिक फोर्क और रियर में गैस शॉ’क एब्जॉर्बर्स से लैस है.
Pulsar 125 स्प्लिट सीट वे’रिएंट जून में हुआ लॉन्च : बजा’ज ने कुछ अति’रिक्त फीचर्स के साथ इसी सा’ल जून में Pulsar 125 का स्प्लिट सीट वेरि’एंट लॉन्च किया था. इ’समें स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट ग्रैब रेल्स और स्पोर्टी बेली पैन शा’मिल हैं, जो इसे स्टैंडर्ड पल्सर 125 से अ’लग लुक देता है.
Bajaj Pulsar का नया वेरि’एंट का’फी सस्ता है और यह मॉडल फेस्टिव सी’जन में बिक्री बढ़ाने में मददगार साबि’त हो सकता है. कंपनी ने हाल ही में अपने चुनिंदा मॉ’डल्स पर कैश डिस्का’उंट भी ऑफर किया है. कं’पनी का फोकस बाइक्स की बिक्री बढ़ाने पर है और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 3,000 रुपये का कैश डिस्का’उंट दिया जा रहा है.
Be First to Comment