पुलिस ने शनि’वार को एक पु’राने नक्स’ल कांड में वा’रंटी भार’तीय संयुक्त कि’सान पार्टी की प्रत्या’शी भार’ती देवी उर्फ कुमारी भारती को गिर’फ्तार कर लिया. भार’ती ने अपना नामां’कन पत्र दा’खिल कर दिया है. वह कले’क्ट्रेट में स्क्रू’टनी संबंधी का’र्यों के लिए आयी थी. बता दें कि इस’से पहले दो मौकों पर वह कले’क्ट्रेट से अपना काम क’राने आ चुकी थी.
जानकारी के मुता’बिक नक्स’ल कांड में वारं’टी भारती देवी उर्फ कुमारी भारती नाम निर्देशन पत्र खरीद’ने आने के बाद दुबा’रा 15 अक्टूबर को पर्चा भरने आयी. उसी दिन मीनापुर विधान’सभा क्षेत्र से भारतीय संयुक्त किसान पार्टी की प्रत्या’शी के तौर पर नामां’कन किया था. पुलिस के मुता’बिक करीब 18 साल पहले 21 सितं’बर 2002 को पुलि’स से मुठ’भेड़ मामले मोती’पुर थाने में केस दर्ज हुआ था. एसएसपी जयंत कांत ने इसकी पुष्टि की है कि इस मा’मले में भारती जमा’नत पर नहीं थी. अब पुलिस ने सत्या’पन कर उसकी गिर’फ्तारी की है.
पुलिस ने जानकारी दी कि उस कांड में राय’फल व कई राउं’ड गो’ली बरा’मद हुई थी. पूछताछ के बाद भारती को कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्या’यिक हिरा’सत में भेज दिया गया। भारती पुलिस मुठ’भेड़ समेत कई नक्सली मामले की आरो’पी है. पुलिस के मुताबिक भारती का पति रोहिन सहनी भी जेल में बंद हैं.
Be First to Comment