Press "Enter" to skip to content

‘मैं ऐसे प्रधानमंत्री को कैसे बधाई दूं, जो…’ सहनी ने तीसरी बार पीएम बनने की नरेंद्र मोदी को नहीं दी शुभकामनाएं

पटना: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बधाई और शुभकामना नहीं दी । उन्होंने कहा कि ऐसे प्रधानमंत्री को कैसे बधाई दूं, जो हमारे संविधान को समाप्त करने की सोच रखता है। उन्होंने कहा कि निषाद समाज को आरक्षण नहीं तो प्रधानमंत्री जी को भी बधाई नहीं।

नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की शपथ ली, लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने  - Narendra Modi took oath as prime minister of india for third time see  details here -

 

उन्होंने कहा कि कैसे ऐसे प्रधानमंत्री को बधाई दूं, जो भाईचारा की समाप्त करने की सोच रखता हो। मैं कैसे ऐसे प्रधानमंत्री को बधाई दूं जो जनता की चुनी सरकार को रातोंरात गिरा दे और अपनी सरकार बना ले। सहनी ने आगे कहा कि मैं कैसे ऐसे प्रधानमंत्री को बधाई दूं, जो एक मछुआरा का बेटा संघर्ष कर चार विधायक बनाये और जब उनकी बात नहीं माने तो उन विधायकों को खरीद ले। उन्होंने कहा कि गरीब, पिछड़ा के हक अधिकार को दूसरे में बांटने वाले और बाबा साहेब अंबेडकर के सपने को कुचलने वाले तथा आरक्षण खत्म करने के लिए सभी सरकारी संस्थाओं को निजीकरण करने वाले प्रधानमंत्री को कैसे बधाई दूं।

 

सहनी ने कहा कि ऐसे प्रधानमंत्री को कैसे बधाई दूं जो निषाद आरक्षण का वादा कर ले और फिर मुकर जाए। ऐसे प्रधानमंत्री को कैसे बधाई दूं जो एक मछुआरा के बेटे को रात दिन खत्म करने की सोच रखता हो। धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले,  युवाओं को बेरोजगार रखने वाले प्रधानमंत्री को कैसे बधाई दूं। कैसे ऐसे प्रधानमंत्री को बधाई दूं जो अग्निवीर योजना के जरिये युवाओं को 22 साल में रिटायर कराने की योजना लाये हो।

 

 

 

आपको बता दें बिहार में महागठबंधन के सहयोगी के तौर पर मुकेश सहनी की वीआईपी ने तीन सीटों गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी पर चुनाव लड़ा था। लेकिन पार्टी का कोई भी प्रत्याशी जीत हासिल नहीं कर सका और सहनी ने तेजस्वी के साथ 250 से ज्यादा रैलियां की थी।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *