Press "Enter" to skip to content

तेजस्वी के साथ दिल्ली रवाना हुए मुकेश सहनी, कहा- ‘इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है’

पटना: सातवें चरण की वोटिंग के बीच शनिवार को दिल्ली में इंडी गठबंधन की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए गठबंधन के तमाम दलों के नेता बिहार से दिल्ली कूच कर रहे हैं। हाल ही में इंडी गठबंधन में शामिल हुई विकासशील इंसान पार्टी के चीफ मुकेश सहनी भी तेजस्वी यादव के साथ दिल्ली रवाना हो गए, जहां वह इंडी गठबंधन की बैठक में पहली बार शामिल होंगे।

StreetBuzz तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी ने अंबेडकर मैदान में सभा को किया  संबोधित,कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषद एवं विजय कुमार शुक्ला के पक्ष में ...

 

दिल्ली रवाना होने से पहले मुकेश सहनी ने लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि नॉर्मल बैठक है, उसी में जा रहे हैं। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, इसमें कहीं कोई शक नहीं है। मतगणना से पहले इंडिया गठबंधन की बैठक पर एनडीए के सवाल खड़ा करने पर सहनी ने कहा कि हम बैठक कर रहे हैं क्योंकि हम काम कर रहे हैं आप तो सिर्फ ध्यान कर रहे हैं। हम लोग काम कर रहे हैं आपके जैसा गुफा में जाकर आराम नहीं कर रहे हैं। हमें पूरा यकीन है कि हमारी सरकार बन रही है इसीलिए इसको लेकर के रणनीति बना रहे हैं। नतीजा 4 जून को आएगा। हम कोई भगवान तो है नहीं कि बता दें किसकी सरकार बन रही है लेकिन जनता हमारे साथ है।

 

पीएम मोदी के ध्यान में जाने पर मुकेश सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री का रिटायरमेंट का वक्त आ गया है इसलिए ध्यान में गए हैं लेकिन उन्हें जिसका ध्यान करना चाहिए था उसका ध्यान नहीं किया। देश के युवाओं, बेरोजगारों और किसानों को लेकर के बीते 10 सालों में उन्होंने ध्यान किया।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *