Press "Enter" to skip to content

राजभवन से जुड़े भ्रामक पोस्ट मामले में EOU का एक्शन, एफआईआर दर्ज

पटना: बिहार राजभवन पटना में कथित रूप से ईवीएम हैकर को पनाह देने के मामले में EOU ने कार्रवाई शुरू कर दी है. राजभवन पर इस तरह का आरोप लगने से राज्यपाल ने खुद आ’रोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।  ईओयू ने एसआईटी का गठन जांच शुरू कर दिया है। आरोपी के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और आईटी अधिनियम और संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

राजभवन से जुड़े भ्रामक पोस्ट मामले में EOU का एक्शन, FIR दर्ज कर गठित की SIT; जांच में जुटी टीम - EOU registered FIR and formed SIT in case of misleading post

ईओयू के मुताबिक, राज्यपाल के प्रधान सचिव आर एल चोंग्थू की ओर से इसको लेकर शिकायत मिली थी कि सोशल मीडिया पर राजभवन को लेकर पोस्ट किया गया है. दरअसल, खुद को लालूवादी बताने वाले नितेश कार्तिकेन ने इस तरह का पोस्ट कर अफवाह फैलाने का काम किया है. उसने आरोप लगाया है कि राजभवन में दो ईवीएम हैकर को ठहराया गया है. जिसके नाम के बारे में भी उसने जिक्र किया है।

 

इस तरह का पोस्ट करने वाला नितेश कार्तिकेन खुद को लालूवादी बताता है लेकिन इस मामले में राजद की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। नितेश कार्तिकेन नाम से प्रोफाइल में इंडिया गठबंधन को समर्थन करने वाला वीडियो, तस्वीर और कंटेंट पोस्ट किए जाते हैं. ऐसे में साफ-साफ है कि उक्त व्यक्ति इंडिया गठबंधन का समर्थक है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *