पटना: चुनाव अब अंतिम चरण में है। 1 जून मंगलवार को सातवें चरण के मतदान होंगे और 4 जून को मतगणना होगी। चुनाव के अंतिम चरण के लिए सभी राजनेता ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं. इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. इस वीडियो में दोनों पीएम मोदी पर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, दीपांकर भट्टाचार्य, अखिलेश सिंह और संजय यादव खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अब इस वीडियो पर बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार और आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी रिएक्शन दिया है।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मटन पार्टी पर भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राहुल गांधी को बिहार से कोई मतलब नहीं है. चुनाव के अंतिम चरण में एक दिन के लिए प्रचार करने बिहार आए. वह भी यहां पर आकर के पूरी कीमत वसूली है. यहां पर मटन, मछली, लिट्टी की पार्टी की है. यहां पर यही करने वे बिहार आते हैं. लालू परिवार ने बिहार बुलाकर के राहुल की कीमत अदा की है और क्या-क्या दिया होगा उनको पता नहीं, तेजस्वी को नेता बनाना चाहते है. लालू परिवार और राहुल गांधी को साबित करना चाहता है।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मटन पार्टी पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी जी बिहार आए चुनाव प्रचार में उनके साथ के यादव, मीसा भारती सब लोगों ने लंच किया. इसके साथ ही अब कोई क्या खा रहा है, क्या पी रहा है, क्या पहन रहा है. अब इस पर क्या बीजेपी वाले सियासत कर रहे हैं. वहां पर मुद्दे की बात हो रही है कि किस तरीके से जुमलेबाजी की जा रही है. सत्ता में बैठ कर किस तरीके से धमकियां दी जा रही है कि जेल भेज देंगे. मुद्दे की बात नहीं हो रही है. पीएम और बीजेपी के नेता के मुंह से मुद्दे गायब है. 4 तारीख को उनकी सत्ता भी गायब हो जाएगी. यह सब सियासत का विषय नहीं है, बेरोजगारी, भुखमरी, गरीबी और महंगाई से आजादी की बात तेजस्वी यादव और राहुल गांधी कर रहे हैं।
Be First to Comment