Press "Enter" to skip to content

पूर्व सांसद आनंद मोहन का दावा- “बिहार की सभी सीटों पर एनडीए की जबरदस्त और शानदार जीत होगी”

लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग के बीच पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बड़ा दावा किया है। आनंद मोहन ने दावा किया है कि बिहार की सभी लोकसभा सीटों पर एनडीए की शानदार जीत हो रही है। पूरे देश में एनडीए चार सौ पार होगी जबकि इंडी गठबंधन वाले दिल्ली पार हो जाएंगे।

Anand Mohan Gives Big Statement Amid Bihar Lok Sabha Elections 2024 Phase 6 Lovely Anand Sheohar Lok Sabha Seat | Bihar Lok Sabha Elections 2024 Phase 6: छठे चरण के लोकसभा चुनाव

 

आनंद मोहन ने कहा कि बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत हो रही है। कहीं कहीं लड़ाई जरूर दिखेगी लेकिन विपक्षी गठबंधन को सफलता नहीं मिलेगी। लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वहीं विपक्षी गठबंधन की तरफ से यह दावा करने पर कि केंद्र में एनडीए की सरकार नहीं बनेगी, इसपर आनंद मोहन ने कहा कि वह लोग और क्या कहेंगे?

 

उन्होंने कहा कि उन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है। वह लोग तो कह रहे हैं कि आरक्षण खत्म हो रहा है और संविधान खतरे में आ गया है। यहां तो होगा चार सौ पार और वहां होगा दिल्ली पार। शिवहर में हमलोग अपनी जीत को लेकर आस्वस्त हैं। शिवहर में जबरदस्त और शानदार जीत होगी।

 

बता दें कि पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद शिवहर संसदीय सीट से एनडीए की साझा उम्मीदवार हैं। पत्नी की जीत के लिए आनंद मोहन ने शिवहर में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। छठे चरण में शिवहर में वोटिंग हो रही है। वोटिंग के बीच आनंद मोहन ने शिवहर में अपनी पत्नी लवली आनंद की जीत का दावा किया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *