दरभंगा: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दरभंगा में होने वाली पीएम की चुनावी सभा को लेकर तंज कसा है. तेजस्वी ने कहा कि लगता है कि पीएम दरभंगा एम्स का निरीक्षण करने आ रहे हैं. तेजस्वी ने पीएम पर 10 सालों तक लोगों को ठगने का आरोप लगाया और कहा कि दरभंगा में भी पीएम कब्रिस्तान-श्मशान, हिंदू-मुसलमान की ही बात करेंगे।
दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर तेजस्वी ने कहा कि एयरपोर्ट का टर्मिनल अभी तक ढंग से बनकर तैयार नहीं हुआ है. हवाई जहाज आ रही है, लेकिन दरभंगा में देश का सबसे महंगा टिकट मिलता है. प्रधानमंत्री बोलते थे कि हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई सफर करेंगे, लेकिन हवाई चप्पल वाले क्या, उच्च मध्य परिवार के लोग भी टिकटों की कीमत से परेशान हैं।
बता दें कि कल शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी दरभंगा आ रहे हैं, जहां वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम के दौरे से 48 घंटे पहले से ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दरभंगा में कैंप कर रहे हैं और अगले 4 दिनों तक दरभंगा के अलग-अलग इलाकों में चुनाव प्रचार करेंगे।
दरभंगा लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. इस सीट पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है। एनडीए की ओर से बीजेपी के मौजूदा सांसद गोपालजी ठाकुर चुनावी मैदान में हैं तो आरजेडी ने यहां से पूर्व मंत्री ललित यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है।


Be First to Comment