पटना: आज एक अप्रैल यानी महीने की पहली तारीख और साथ ही साथ नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत। ऐसे में अब आज से कई छोटे -बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इसमें बीमा पालिसी से जुड़े बदलाव प्रमुख हैं। इंश्योरेंस रेगुलेटर इरडा के नए नियमों के अनुसार अब कंपनियां सिर्फ इलेक्ट्रानिक यानी ई-फार्मेट में नई बीमा पॉलिसी जारी करेंगी। इसके लिए कंपनियों को प्रत्येक पॉलिसीधारक का एक डिजिटल बीमा खाता खुलवाना होगा। इसी खाते में नई बीमा पालिसी जारी होगी।
वहीं, आज से नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) खाते में लॉग-इन की प्रक्रिया को सख्त किया गया है। अब एनपीएस खाते में ओटीपी के साथ आधार आधारित सत्यापन के बाद ही लाग-इन किया जा सकेगा। इसके साथ ही एक अप्रैल से ही 800 से अधिक प्रकार की दवाओं के मूल्य में भी वृद्धि होगी। एसबीआइ के डेबिट यानी एटीएम कार्ड की मेंटेनेंस फीस में भी आज से बढ़ोतरी होगी।
इसके साथ ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में कल से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। नए वित्त वर्ष में अगर कोई कर्मचारी नौकरी बदलता है तो ऐसे में उसका पीएफ खाता अब खुद व खुद नए नियोक्ता के पास ट्रांसफर हो जाएगा। पहले सब्सक्राइबर्स की रिक्वेस्ट पर ही इसे ट्रांसफर किया जाता था। नए वित्त वर्ष से न्यू टैक्स रिजीम डिफॉल्ट टैक्स रिजीम बन जाएगी।अगर कोई व्यक्ति किसी भी टैक्स रिजीम का चुनाव नहीं करता है तो उसका आईटीआर नए टैक्स रिजीम के तहत ही भरा जाएगा।
Be First to Comment