Press "Enter" to skip to content

बिहार एनडीए में लोकसभा चुनाव 2024 के सीट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार…..

पटना: बिहार एनडीए में लोकसभा चुनाव 2024 के सीट बंटवारे का फॉर्मूला लगभग तैयार हो गया है। बताया जा रहा है कि लोजपा के दोनों गुट, चिराग पासवान और पशुपति पारस की पार्टियों को 5 सीटों में ही सेट किया जाएगा। साथ ही उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम और जीतनराम मांझी की HAM को एक-एक सीट दी जा सकती है। इसके अलावा अगर मुकेश सहनी एनडीए में आते हैं तो वीआईपी को भी एक सीट पर चुनाव लड़ाया जा सकता है। वहीं, जेडीयू बिहार की 15 तो बीजेपी 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के मूड में है। बीजेपी सहयोगी दलों से इस फॉर्मूले पर सहमति बनाने में जुटी है। आपस में सहमति बनते ही सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सार्वजनिक कर दिया जाएगा।

2024 Lok Sabha Election Date: क्या 16 अप्रैल से होंगे लोकसभा चुनाव? EC ने  वायरल लेटर पर कही ये बात - Lok Sabha Election 2024 Date ECI Clarified On  Social Media Viral Letter NTC - AajTak

मिली जानकारी के अनुसार, चिराग पासवान और पशुपति पारस को आपसी खींचतान की वजह से नुकसान उठाना पड़ सकता है। पिछले चुनाव में लोजपा ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा था। मगर इस बार बीजेपी लोजपा के दोनों गुटों को मिलाकर 5 सीटें ही देने के मूड में है। हाजीपुर लोकसभा सीट से कौन लड़ेगा यह अभी तय नहीं हुआ है। इस लोकसभा सीट पर पशुपति पारस और चिराग पासवान दोनों मजबूती से दावा कर रहे हैं।

 

बीजेपी और जेडीयू में सीट बंटवारे को लेकर ज्यादा माथापच्ची नहीं नजर आ रही है। जेडीयू ने अपनी सीटिंग 16 सीटों पर दावा किया है। माना जा रहा है कि इस बार नीतीश कुमार की पार्टी को 15 सीटों पर चुनाव लड़ाया जा सकता है। वहीं बीजेपी खुद 17 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *