Press "Enter" to skip to content

स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया का बदला नियम! शिक्षा विभाग ने जिलों के अफसरों को दी नई गाइडलाइन

पटना: राज्य में स्कूलों में नए सत्र को लेकर एडमिशन की प्रक्रिया जारी है। 2024- 25 सत्र में फर्जी नामांकन रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक अब नामांकन के लिए स्टूडेंट के पास आधार कार्ड के अलावा पांच अन्य दस्तावेज में एक साथ में रहना अनिवार्य होगा।

Rte: Government Is Not Able To Take Decision For Admission In Private  Schools New Session Uttarakhand News - Amar Ujala Hindi News Live -  Uttarakhand:नया सत्र शुरू हुए 22 दिन हो चुके, निजी

दरअसल, सरकारी स्कूलों में सत्र 2023-24 में 20 लाख फ’र्जी विद्यार्थियों का पता चलने के बाद शिक्षा विभाग ऐसे दाखिलों को रोकने को लेकर सतर्क हो गया है। ऐसे में एडमिशन के लिए स्टूडेंट के पास जन्म प्रमाण पत्र, अस्पताल या मिड वाइफ पंजी अभिलेख, आंगनबाड़ी अभिलेख, अभिभावक या माता-पिता की तरफ से दिये गये घोषणा पत्र के अलावा विद्यार्थियो के आधार कार्ड पर होगा। यानी इन पांच कागजात में से एक कागजात जरूरी होगा।

विभाग के मुताबिक,  गाइडलाइन का पूरी तरह पालन हो। एक अप्रैल से कक्षाएं शुरू होने के दौरान नामांकन लिये जायेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्व ने मंगलवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लिखे पत्र में साफ किया है कि सभी छात्रों के आधार कार्ड बनवाने के प्रयास किये जाएं। इसके साथ ही उच्चतर कक्षा में नामांकन के दौरान अभिभावकों को बुलाकर भौतिक सत्यापन किया जाए। इस दौरान पिछली कक्षा के परीक्षा परिणाम पर भी अभिभावकों से चर्चा हो।

Delhi Govt School Admission 2022-23: कक्षा 6 से 9 तक के लिए सरकारी स्कूलों  में आज से शुरू हो रही है दाखिला प्रक्रिया - Delhi Govt School Admission  2022 23 Class 6

उधर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्रीवास्तव ने पत्र में कहा है कि सत्र 2023-24 में अनुपस्थिति की वजह से कुल 23.97 लाख नाम काटे गये। इनमे से 3.98 लाख ने ही नाम वापस लिखाये। शेष 20 लाख बच्चों ने नाम काटे जाने पर किसी से संपर्क करने की भी कोशिश नहीं की  इस वजह से इनका नाम वापस से शामिल नहीं किया गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *