Press "Enter" to skip to content

देश के किसानों को समर्पित निरहुआ की फिल्म ‘बिना अन्न का अन्नदाता’ ‘फसल’, 15 मार्च को होगी रिलीज

भोजपुरी अभिनेता और सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की देश के किसानों की दशा और दुर्दशा पर आधरित भोजपुरी फिल्म ‘फसल’ आगामी 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर पहले ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जा चुका है, जिसे काफी पसंद किया गया।

किसानों पर फिल्म 'फसल' लेकर आ रहे हैं निरहुआ-आम्रपाली, लखनऊ में शुरू हुई  शूटिंग

फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि दिनेश लाल यादव निरहुआ की पत्नी की भूमिका निभा रहीं आम्रपाली दूबे एक आदर्श पत्नी की तरह अपने पति से कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं. फिल्म को लेकर आम्रपाली कहती हैं कि ‘यह फिल्म न सिर्फ देश के किसानों के बीच जागरूकता लाएगी, बल्कि सरकारी तंत्र की आखें खोलेगी. देश की महिलाओं के लिए भी बहुत ही खूबसूरत संदेश देने की कोशिश की गई है।

Fasal Trailer: Dinesh Lal Yadav Nirahua And Aamrapali Dubey Bhojpuri Movie  Based On Farmers - Entertainment News: Amar Ujala - Fasal Trailer:निरहुआ ने  पहना नए भारत कुमार का चोला, 'फसल' के ट्रेलर

फिल्म के ट्रेलर में किसानों की वास्तविक स्थिति किसानों के परिवार के ऊपर पड़ने वाली प्राकृतिक मार और उससे संघर्ष की गाथा को दिखाया गया है. श्रेयस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म फसल के निर्माता प्रेम राय हैं. निर्देशन पराग पाटील ने किया है।  फिल्म एक किसान की कहानी और उसके द्वारा उपजाए गए फसलों की कीमत के इर्दगिर्द की कठिनाइयों और चुनौतियों को इंगित करते हुए बनाई गई है. फिल्म में किसानों के दर्द को बखूबी दिखाया गया है. ऐसे में यह फ़िल्म उस मानक पर कितना खरा उतरती है यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।

फिल्म के टाइटल ‘फसल’ से पहले एक छोटा सा शब्द जोड़ा गया है ‘बिना अन्न का अन्नदाता’ जो वाक़ई इस देश में अन्नदाताओं की स्थिति को रूबरू कराने वाला है। फिल्म फसल की कहानी पराग पाटिल ने लिखी है. जबकि पटकथा व सम्वाद राकेश त्रिपाठी व पराग पाटिल ने लिखा है. फिल्म के गीत अरविंद तिवारी, प्यारेलाल यादव, विमल बावरा और विजय चौहान ने लिखी है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *