Press "Enter" to skip to content

महाशिवरात्रि पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बने महादेव के सारथी, निकली भव्य शिव बारात

हाजीपुर: महाशिवरात्रि के मौके पर बैलगाड़ी पर सवार होकर शिवजी की बारात में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय निकले। इस मौके पर नित्यानंद राय ने पातालेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की / वहीं उन्होंने कहा कि महादेव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आशीर्वाद बनाए रखें। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही भारत विश्व गुरु बनेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी भगवान शिव के भक्त हैं।  सभी के जीवन में खुशहाली हमेशा बनी रहे।

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय बने गाड़ीवान, बैलगाड़ी चलाते शिव बारात में  हुए शामिल | Union Minister Nityanand Rai became the driver, joined the Shiva  procession driving the bullock cart

महाशिवरात्रि के मौके पर हाजीपुर में बटेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर कर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बैलगाड़ी पर सवार होकर शिवजी की बाराती में शामिल हुए और पूरे शहर में भ्रमण किया। इस दौरान कई झांकियां निकाली गई। बाद में मंत्री नित्यानंद राय ने सभी झांकियों को सम्मानित किया। वहीं, इस दौरान नित्यानंद राय ने कलाकारों को मंच पर बुलाकर देश भक्ति गीत गाने को कहा।  इसके बाद कलाकारों ने कई देश भक्ति गीतों के प्रस्तुती की. सभी इस दौरान काफी उत्साह में दिख रहे थे।

वहीं, इस दौरान केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे श्रेष्ठ नेता हैं। आज किसी ने भारत की ओर नजर उठाकर देखने की कोशिश की तो दुनिया के नक्शे से उसका नामोनिशान मिट जाएगा। नित्यानंद राय ने बताया कि वह छात्र जीवन से ही इस बारात में बैलों को हांककर बारात की अगवानी करते आ रहे हैं। हर साल वह इस समारोह में हिस्सा लेते हैं और केंद्रीय मंत्री बनने के बाद भी वह इस परंपरा के निर्वहन के लिए यहां आए हैं। शिव बारात के दौरान नित्यानंद ने अपने परिवार के साथ पतालेश्वरनाथ मंदिर में शिवरात्रि का पूजन भी किया।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *