Press "Enter" to skip to content

BPSC: 16 मार्च को होने वाली शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा स्थगित, नई तारीख का जल्द होगा ऐलान

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 16 मार्च को होने वाली शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा स्थगित कर दी है।  परीक्षा स्थगित करने की कोई वजह नहीं बतायी गयी है। इस संबंध में बोर्ड ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन में ये कहा गया है कि 16 मार्च को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि 15 मार्च की परीक्षा में आयोग ने कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि 16 मार्च को केवल एक ही पाली में परीक्षा होने वाली थी। आयोग की तरफ से इसकी नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जायेगी।

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कब होगा,  किन दस्तावेजों की होगी जरूरत? – EBM News Hindi

बता दें कि 29 फरवरी को बीपीएससी की तरफ से शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा (TRE-3) के लिए घोषणा की गयी थी. पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक 16 मार्च को एक पाली में परीक्षा होने वाली थी. जिसे अपरिहार्य कारणों से फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इससे पहले 15 मार्च को होने वाली दो पालियों की परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 7 मार्च से इसके लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं।

एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी के जिले का नाम,  अपना नाम, विषय आदि की जानकारी दी जाएगी। वहीं, 12 मार्च को परीक्षा कोड से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

  • सबसे पहले आपको आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब यहां दिख रहे एडमिट कार्ड वालें लिंक पर क्लिक करें।
  • अब पर्सनल डिटेल्स भरने के बाद सबमिट कर दें।
  • अब आपके सामने आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा।
  • एडमिट कार्ड की एक प्रति डानलोड करके अपने पास रख लें।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *