Press "Enter" to skip to content

बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव प्रक्रिया शुरू, इस दिन आएगा रिजल्ट

पटना: बिहार विधान परिषद की खाली हो रहीं 11 सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इन सीटों पर निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल मई में खत्म हो रहा है। जिनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी समेत भाजपा के तीन, जेडीयू के तीन, राजद, कांग्रेस और हम का एक-एक एमएलसी शामिल है।

बिहार विधान परिषद का इतिहास और निर्वाचन प्रक्रिया जानिये, चुनाव की अधिसूचना  जारी, पूरा शेड्यूल- Know history and process of Bihar Legislative Council  elections Notification ...

जिन सदस्यों की सीटें खाली हो रही हैं। उनमें जदयू अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मंत्री संजय झा, खालिद अनवर, रामेश्वर महतो शामिल हैं। इनके अलावा राजद की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, और रामचंद्र पूर्वे। वहीं भाजपा से शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडेय, संजय पासवान का नाम शामिल हैं। कांग्रेस से प्रेमचंद्र मिश्रा और हम सेक्युलर से संतोष कुमार सुमन की सीट खाली हो रही है।

  • नोटिफिकेशन की तिथि : 4 मार्च
  • नामांकन करने की अंतिम तिथि : 11 मार्च
  • नामांकन पत्रों की जांच : 12 मार्च
  • नामांकन वापसी की तारीख : 14 मार्च
  • चुनाव के लिए मतदान : 21 मार्च
  • मतगणना : 21 मार्च की शाम
  • चुनाव पूरा कराने की तारीख: 23 मार्च

2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने रखा 350 से ज्‍यादा सीटों का  लक्ष्‍य | Zee Business Hindi

जानकारी के मुताबिक अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते सीएम नीतीश कुमार कल एमएलसी पद के लिए नामांकन करेंगे। क्योंकि 7 मार्च को नीतीश विदेश दौरे पर जा रहे हैं। इससे पहले नीतीश 6 मार्च को पीएम मोदी के बेतिया दौरे में भी शामिल होंगे। नीतीश कुमार सात मार्च को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। देश की सबसे बड़ी साइंस सिटी पटना में 17 एकड़ में बन रही है। इसके लिए इंग्लैंड में मुख्यमंत्री वहां के साइंस म्यूजियम को देखेंगे। पहले से ही प्रोग्राम बन रहा था, लेकिन पॉलिटिकल डेवलपमेंट हो गया, सदन की कार्यवाही शुरू हो गयी। आगे लोकसभा का चुनाव भी होने वाला है।

 

Share This Article
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *