Press "Enter" to skip to content

मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राशन दुकानों पर 2 मार्च से बनेगा आयुष्मान कार्ड

पटना: बिहार में सभी राशन दुकानों पर आगामी 2 मार्च से आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। राज्य के राशनकार्ड धारकों का मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इसके तहत 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिलेगा। इस योजना के लिए आवेदन की तारीख 2 से 12 मार्च के बीच है। राशनकार्ड धारकों को सभी राशन दुकानें या कॉमन सर्विस सेंटर पर यह सुविधा मिलेगी। राशनकार्ड धारक अपने निकटवर्ती पीडीएस दुकान में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कागजात जमा कर सकते हैं।

If You Don't Have Ayushman Card Then Get It Made Other Vise Next Time  Ration Will Not Be Available - Pilibhit News - Ayushman Card :आयुष्मान  कार्ड नहीं है तो बनवा लीजिए... इसके बिना अगली बार राशन नहीं मिलेगा

पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर राशनकार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने की कार्ययोजना बनाई है। अधिकारियों का कहना है कि वैसे सभी राशनकार्ड धारक जिनका नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सूची में नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। इच्छुक लाभार्थी किसी भी तरह की दिक्कत आने पर टोल फ्री नंबर 104 पर कॉल कर सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज जमा कराना आवश्यक है। पारिवारिक पहचान के लिए राशनकार्ड या प्रधानमंत्री का लाभार्थी परिवार के नाम का पत्र होना चाहिए। व्यक्तिगत पहचान के लिए आधारकार्ड या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य फोटो पहचान पत्र होना चाहिए।

बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना को कैबिनेट से मंजूरी दी थी। इसके तहत राज्य सरकार अपने स्तर पर जरूरतमंद परिवारों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराएगी। लोगों को फ्री कैशलेस इलाज की सुविधा मिल सकेगी। बिहार के राशनकार्ड धारक परिवार जो केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से वंचित रह गए हैं, उन्हें राज्य सरकार की योजना से जोड़ा जा रहा है। 2 मार्च से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *