MUMBAI : सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम को’र्ट से इजा’जत मिलने के बाद सीबीआई ने अपनी जां’च शुरू कर दी है. सीबीआई कम से कम समय में सबू’तों को हा’सिल करने का पूरा प्रयास कर रही है. सीबीआई ने हाल ही में सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और दो स्टाफ नीरज सिंह और दीपेश सावंत से बात की.
हैरा’नी वाली बात यह है कि तीनों के ब’यान एक-दूसरे से मे’ल नहीं खा रहे, जिसके बाद उनसे दोबारा पू’छताछ की गयी. वहीं, सीबीआई जल्द ही रिया चक्रवर्ती से भी पू’छताछ कर सकती है. खबरें आ रही हैं कि रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती को सीबीआई की तरफ से समन भेजने के बाद उनसे पू’छताछ जारी है.
सीबीआई की टीम को सुशांत के पोस्टमॉ’र्टम रिपोर्ट में कई गड़ब’ड़ियां मिली थीं. एक रिपोर्ट के मुताबिक जब सीबीआई के अधिकारियों ने डॉ’क्टरों से पूछा कि सुशांत के पोस्टमॉ’र्टम में इतनी हड़ब’ड़ी क्यों दिखाई गयी, तो पांच में से एक डॉक्टर ने कहा कि मुंबई पुलिस ने उन्हें सुशांत का पोस्टमॉ’र्टम जल्दी करने को कहा था. ऐसे में सीबीआई की टीम ने एम्स (AIIMS) के फॉरें’सिक चीफ डॉक्टर सुधीर गुप्ता से सुशांत की पोस्टमॉ’र्टम रिपोर्ट पर बात की.
पोस्टमॉ’र्टम पर नहीं है टाइम स्टंप
सुधीर गुप्ता ने बताया है कि सुशांत की पोस्टमॉ’र्टम रिपोर्ट पर टाइम स्टंप नहीं लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस को पोस्टमॉ’र्टम रिपोर्ट पर दूसरा कंसल्टे’शन लेना चाहिए था, जो कि उन्होंने नहीं किया. सुधीर गुप्ता ने बताया कि जब भी किसी व्यक्ति का पोस्टमॉ’र्टम होता है तो रिपोर्ट पर टाइम स्टंप यानी कि मौ’त का समय लिखना अनि’वार्य होता है. लेकिन सुशांत की पोस्टमॉ’र्टम रिपोर्ट पर मौ’त का समय ही नहीं लिखा गया है, जो कि अपने आप में चौं’काने वाली बात है.
इलेक्ट्रानिक डिवा’इस से की गयी छेड़छाड़
फॉरें’सिक के समय सबू’तों को इकठ्ठा करने को लेकर भी सीबीआई ने सवा’ल उठाये हैं. साथ ही फॉरें’सिक टीम पर भी कई सवा’ल खड़े किये गए हैं. पोस्टमा’र्टम रिपोर्ट के अलावा कहा जा रहा है कि रूल के अनुसार सबू’तों और चीजों को न तो कले’क्ट गया है और न ही इसे सीबीआई के समक्ष पेश किया गया है. एक रिपोर्ट की मानें तो सुशांत के फोन और लैपटॉप को भी समय पर फॉरें’सिक लैब में नहीं पहुंचाया गया है. सुशांत के सभी इलेक्ट्रा’निक डिवाइस के साथ छे’ड़छाड़ होने की भी बात सामने आई है. सुशांत का फोन फॉरें’सिक लै’ब को मौत के 24 दिनों बाद चेक करने को दिया गया था.
कूपर अस्पताल के डॉक्टरों से हुई पूछताछ
सोमवार दोपहर को सीबीआई की टीम कूपर अस्प’ताल पहुंची, जहां उन्होंने लगभग एक घंटे तक डॉ’क्टरों से पूछताछ की. अस्प’ताल में सीबीआई की टीम ने करीब एक घंटा बिताया. इस दौरान टीम ने उन डॉ’क्टरों से भी बातचीत की, जिन्होंने सुशांत की अटॉ’प्सी की थी. सीबीआई सुशांत की पोस्टमार्टम पर कई तरह के सवा’ल खड़े कर रही है. एक रिपोर्ट की मानें तो सुशांत के श’व के फोटोग्राफ से भी सीबीआई की टीम संतुष्ट नहीं है.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर पर फां’सी लगाकर आत्मह’त्या कर ली थी. घट’नास्थल से सुसा’इड नोट न मिलने पर पुलिस दोपहर को सुशांत की बॉ’डी कूपर अस्पताल ले गयी थी, जहां रात में ही उनका पोस्टमॉ’र्टम बहुत ज’ल्दबाजी में कर दिया गया था.
Be First to Comment