Press "Enter" to skip to content

पटना में नियोजित शिक्षकों ने घेरा शिक्षा मंत्री का आवास, केके पाठक की ट्रांसफर पॉलिसी का किया विरोध

पटना: बिहार में शिक्षकों को लेकर सियासी हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब महिला टीचरों ने शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आवास का घेराव कर दिया। सैकड़ों की संख्या में शिक्षिकाएं बुधवार देर शाम मंत्री के आवास पर जमा हो गईं और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ नारेबाजी करने लगीं। उनकी मांग है कि ट्रांसफर के तीन विकल्प और सक्षमता परीक्षा की शर्तों को वापस लिया जाए। उन्होंने मांगें नहीं माने जाने पर शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर ही भूख हड़ताल शुरू करने की भी चेतावनी दे दी।

'बिहार में योगी नहीं; नीतीश मॉडल है', वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी बोले-  यही आगे भी चलता रहेगा - surprising to talk about implement yogi model in  bihar here is nitish model says fm vijay kumar chaudhary

जानकारी के मुताबिक शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के पटना स्थित आवास पर बुधवार शाम 6 बजे बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षिकाएं पहुंच गईं। उन्होंने मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और प्रदर्शन किया। महिला टीचरों का कहना है कि नियोजित शिक्षकों को लेकर लाई गई नीति का विरोध कर रही हैं। उन्हें सक्षमता परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्मेट नहीं चाहिए, साथ ही इसमें ट्रांसफर के तीन विकल्प भरने को भी कहा गया है, जो गलत है।

शिक्षिका शशि कुमारी ने बताया कि कई महिला टीचर ऐसी हैं जो बीते 15 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हैं। उनकी उम्र भी ज्यादा हो गई है। ऐसे में अब दूसरी जगह तबादला करने की बात सही नहीं है। एक अन्य शिक्षिका कविता कुमारी ने कहा कि नीतीश सरकार को नियोजित शिक्षकों के तबादले का फैसला वापस लेना चाहिए।

Lady teachers protest Education Minister Vijay Chaudhary residence against  KK Pathak transfer policy - महिला टीचरों ने शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का आवास  घेरा, केके पाठक की ट्रांसफर ...

महिला शिक्षिकाओं की मांग को माध्यमिक शिक्षा संघ ने भी समर्थन किया। मौके पर चंद्रकिशोर कुमार, जितेंद्र कुमार, सुशील कुमार, मृत्युंजय कुमार और गौतम महात्मा समेत अन्य भी महिला शिक्षकों के साथ नजर आए।

Share This Article
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *