जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में बे-मौसम बरसात ने मां सरस्वती की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकारों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। सरस्वती पूजा में महज कुछ दिन बाकी रहने से मां शारदे की मूर्ति बनाने के कार्यों में जहां तेजी आई थी। वहीं बीती रात से हो रही बारिश ने मूर्ति निर्माण पर ब्रेक लगा दिया है। ज्यादातर मूर्ति भीग जाने से अब मूर्तिकारों को अपनी पूंजी की चिंता सताने लगी है।
वहीं आगामी 14 फरवरी को सरस्वती पूजा है। नतीजतन मूर्तिकार मूर्ति बनाने में जोर-शोर से जुड़े हुए थे कि अचानक मौसम ने करवट ली और बीती रात से रुक-रुक कर बारिश होने लगी है. बारिश के वजह से खुले में रखी मां सरस्वती की कई अर्धनिर्मित प्रतिमा गलकर गिरने लगी. जिसके कारण मूर्तिकारों को काफी नुकसान सहना पड़ रहा है।
सभी मूर्तिकार बस भगवान इंद्र से गुहार लगा रहे हैं कि अब ज्यादा बारिश न हो क्योंकि अगर अधिक बारिश होगी तो मूर्तिकारों को और भी अधिक नुकसान सहना पड़ सकता है।
Be First to Comment