PATNA : बिहार में महिलाओं की सुर’क्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है. महिलाओं के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों को व्हीकल लोकेशन ट्रै’किंग डिवाइस एवं इमरजें’सी बटन से लै’स किया जाएगा। इससे सीधा फायदा सार्वजनिक परिवहन की गाड़ियों से सफर करने वाली महिलाओं या लड़कियों को होगा. जैसे ही किसी तरह के ख’तरे का आभास उन्हें होगा, इमरजें’सी बटन द’बाते ही कंट्रोल कमांड सेंटर में अला’र्म बजेगा और तत्काल पुलिस मद’द के लिए पहुंच जाएगी.
इसकी जानकारी देते हुए परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि निर्भया फ्रेमवर्क के तहत सार्वज’निक परिवहन की गाड़ियों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस एवं इमरजेंसी बटन लगाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि शुरुआती दौर में पटना में इस नई व्यवस्था को लागू किया जाएगा. धीरे- धीरे बाकी सभी शहरों में ये व्यवस्था लागू की जाएगी. पूरी प्रक्रि’या की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल कमांड सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए एनआईसी की मद’द से परिवहन विभाग द्वारा कं’ट्रोल रूम बनाया जाएगा। यह कं’ट्रोल रूम पुलिस मुख्यालय के कं’ट्रोल रूम से जुड़ा होगा। किसी आपा’तकालीन स्थिति में वाहनों की ट्रै’किंग की जा सकेगी तथा त्व’रित का’र्रवाई की जा सकेगी।
उन्होंने आगे बताया कि ये महिला सुर’क्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण कदम होगा। व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस द्वारा इमरजें’सी अलर्ट, ओवर स्पी’डिंग तथा उपकरण के साथ छे’ड़छाड़ या तोड़े जाने पर अल’र्ट प्राप्त हो सकेगा। इसकी मदद से वाहन के लोके’शन की रियल टाइम जानकारी प्राप्त होगी। जियो फैंसिंग एवं सॉफ्टवेयर के माध्यम से वाहन के हर मू’वमेंट को मैप पर देखा जा सकेगा। वाहन मालिक भी सॉफ्टवेयर द्वारा अपने वाहनों की स्थिति का पता कर सकते हैं।
Be First to Comment