Press "Enter" to skip to content

अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद भाजपा का चुनावी अभियान लेगा आकार

अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद भाजपा का चुनावी अभियान जमीन पर आकार लेने लगेगा। पार्टी की क्लस्टर रणनीति पर अमल शुरू हो गया है और जल्द बड़े नेताओं के दौरे भी शुरू होंगे। हालांकि, पार्टी पहले से ही इससे जुड़े कई कार्यक्रम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी कार्यक्रम भी इसी का हिस्सा होंगे। मोदी 25 जनवरी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में और 27 जनवरी को बिहार के बेतिया में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन और रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके सरकारी कार्यक्रम भी होंगे।

Ayodhya Ram Mandir| राम मंदिर कितना बन गया है? अयोध्या से आईं ये ताजी  तस्वीरें, जरा देख लीजिए

भाजपा ने अपनी चुनावी रणनीति को धार देते हुए देशभर में लोकसभा सीटों के 146 क्लस्टर बनाकर हर क्षेत्र की तैयारी शुरू कर दी है। इन सभी क्लस्टर में पार्टी के बड़े नेताओं के दौरे होंगे। पार्टी की कोशिश है उसके नेता सभी क्लस्टर में जाकर कम से कम एक कार्यक्रम जरूर करें।

Bjp Changed Strategy: Now Cm Face Will Not Present In Election, Party  Preparing Bet On Collective Leadership - Amar Ujala Hindi News Live - भाजपा  ने बदली रणनीति:अब चुनावी राज्यों में सीएम

प्रधानमंत्री मोदी की 25 जनवरी को बुलंदशहर में होने वाली रैली भी को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। उस दिन प्रधानमंत्री कुछ परियोजनाओं के लोकार्पण और अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह ब्रज क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की एक रैली को भी संबोधित करेंगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 और 2019 के चुनावी अभियान की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ही की थी। 2014 में बुलंदशहर जबकि 2019 में मेरठ में सभा की थी। हालांकि, पार्टी ने इसे अपने मुख्य चुनाव अभियान की शुरुआत नहीं बताया है, लेकिन पार्टी नेताओं का कहना है कि पार्टी चुनाव मूड में है और लगातार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम देशभर में हो रहे हैं। इसमें कुछ रैलियां भी होती हैं। 22 जनवरी के बाद पार्टी का देशभर में क्लस्टर अभियान शुरू हो रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री की यह रैलियां काफी महत्वपूर्ण हो जाती है।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *