Press "Enter" to skip to content

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का दिख रहा उत्साह, दीपोत्सव की तैयारी में जुटे कुम्हार

अयोध्या में श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं. अयोध्या से लोहरदगा कोसों दूर है, लेकिन फिर भी लोहरदगा जैसे पठारी क्षेत्र में भी इसका उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां के युवाओं और जिलेवासियों में खुशियों का माहौल भी अयोध्या से कम नहीं है।

Ayodhya: 22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, मूर्ति पर पड़ेंगी  सूर्य की किरणें...आलौकिक होगी छठा - consecration in ayodhya on 22 january  nripendra mishra-mobile

लोहरदगा में एक कुम्हार कम से कम दस हजार दीयें बनाकर बेचने की तैयारी में है. दीपावली से पहले इतनी भारी मात्रा में दीयों की बिक्री उनके लिए खुशी की बात है. कुम्हारों का कहना है कि इन्हें एडवांस में दीपक के लिए पैसे दिए जा रहे हैं. ताकि यह दीपक लोगों को समय पर उपलब्ध करा सके. लोहरदगा में कुम्हारों का चाक बड़ी तेजी से घूम रहा है और हर सेकंड हर मिनट दीये बनाने में अपना वक्त गुजार रहे है।

दिवाली स्पेशल: मिट्टी के दीए पर भारी पड़ी इलेक्ट्रॉनिक लाइट, कुम्हारों के  रोजगार पर पड़ी आधुनिकता की मार – News18 हिंदी

कुम्हारों का कहना है कि प्रतिवर्ष श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ समारोह को कुछ इसी रूप में मनाया जाए. ताकि इसे कुम्हारों का चाक और तेजी से चल सकें. इनके परिवार का लालन-पालन और पारिवारिक खर्च भी निकल सके. श्रीराम के अयोध्या आने से 108 वर्षीय वृद्ध में काफी खुश है. इनका कहना है कि मेरे जीते जी श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होना मेरे जीवन काल की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

कुम्हार ने कहा कि श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दीपोत्सव की तैयारी हर जगह पर चल रही है और इनके द्वारा भी लोगों को बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को दीपोत्सव पूरे देश में मनाया जाएगा. अब लोग दीपावली की तरह दीप खरीदकर जलाने के साथ बम पटाखे फोड़ने की तैयारी में जुट गए हैं।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *