Press "Enter" to skip to content

मकर संक्रांति के दिन सूर्यकुंड के गर्म पानी में 20 हजार भक्तों ने लगाई डुबकी

झारखंड के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड में एशिया का सबसे गर्म जलकुंड सूर्यकुंड में अहले सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है. प्रदेश के कई हिस्सों से भक्त यहां मकर संक्रांति के दिन स्नान करने के लिए आते है।

तातलोई गर्म जल कुंड झारखंड की प्रकृति त्वचा रोग से मुक्ति-Tatloi hot water  spring Jharkhand's nature to get rid of skin diseases

मान्यता है कि यहां स्नान करने से दाद खाज खुजली सहित 36 प्रकार के चर्म रोग ठीक हो जाते है. हर वर्ष मकर संक्रांति में यहां 15 दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है. बता दें कि बरकट्ठा प्रखंड के बेलकप्पी पंचायत में झारखंड का एकमात्र गर्म जल स्रोत सूर्य कुंड है. जिसमें निरंतर गर्म पानी निकलता रहता है. इस सूर्यकुंड का तापमान लगभग 90 डिग्री सेल्सियस बताया जाता है।

जानकार बताते हैं कि इस कुंड से निकलने वाले जल में कई औषधीय गुण होते है जो चर्म रोग में लाभकारी होता है. धार्मिक मान्यताओं में भी त्रेता युग में भगवान राम का आगमन इस स्थान पर हुआ था. उस वक्त गर्म जल का उद्गम कराया गया था. यहां कुल 5 कुंड हैं. जिनमें सीता कुंड शीतल जल कुंड है और बाकी 4 गर्म कुंड हैं.

Share This Article
More from JHARKHANDMore posts in JHARKHAND »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *