पटना: बिहार में पांच फाइव स्टार होटल बनाए जा रहे हैं। गया में दो बनकर तैयार है और पटना में तीन फाइव स्टार होटल बनाने का काम शुरू है। राज्य के डिप्टी सीएम सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को बोधगया में होटल संचालकों को संबोधित करते हुए ये जानकारी दी। तेजस्वी ने कहा कि नई पर्यटन नीति में होटल, थीम पार्क आदि बनाने पर 25 करोड़ तक का अनुदान राज्य सरकार देगी। राजधानी पटना के पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड और सुल्तान पैलेस में फाइव स्टार होटल का निर्माण हो रहा है।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 26 दिसंबर को हुई कैबिनेट की बैठक में पर्यटन नीति 2023 पर मुहर लग गई थी। पहली बार बनी राज्य की पर्यटन नीति से पर्यटन के क्षेत्र में आधारभूत संरचना, समग्र समावेशी विकास एवं निवेश को प्रोत्साहन दिया जाएगा। पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। निवेशकों के लिए कई प्रावधान हैं।
Be First to Comment