Press "Enter" to skip to content

दीघा-सोनपुर के बीच नये 6 लेन पुल की मिली मंजूरी, 42 महीने में पूरा होगा काम

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बिहारवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने पटना के दीघा से लेकर सोनपुर तक नये 6 लेन पुल की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 3 हजार 64 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले इस पुल की मंजूरी दी गयी।

दीघा-सोनपुर सिक्स लेन पुल का निर्माण कार्य इसी साल से शुरू, इन 12 जिलों को  होगा फायदा - digha sonepur six lane bridge construction on ganga river will  start this year –

मोदी कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस पुल का निर्माण 42 महीने में पूरा हो जायेगा. इस पुल के निर्माण से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच कनेक्टिविटी और बेहतर होगा. अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस पुल से बौद्ध सर्किट भी पूरा होगा. बोधगया और राजगीर का वैशाली से संपर्क बेहतर होगा।

बता दें कि दीघा-सोनपुर के बीच फिलहाल जेपी सेतु है जो तीन लेन का है. इसके सामानांतर नया पुल बनाने की कवायद काफी पहले से चल रही थी. बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट से इस पुल को बनाने की मंजूरी दे दी. नए पुल को जेपी सेतु की दक्षिण की तरफ से गंगा एक्सप्रेसवे में जोड़ने के लिए अलग से 3.085 किमी की सड़क बनाई जाएगी. पुल निर्माण के लिए कुछ दिन पहले ही पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड ने मंजूरी दी थी।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *