Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में द्वितीय राज्यस्तरीय गोल्डन माइल रिले रेस का हुआ आयोजन 

मुजफ्फरपुर जिले के एलएस कॉलेज के खेल मैदान में द्वितीय राज्यस्तरीय अजय-सुदेश मेमोरियल इनामी गोल्डन माइल रिले रेस का आयोजन किया गया। जहां राज्य के 32 टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आईजी पंकज सिन्हा, विशिष्ट अतिथि प्रशांत ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर शशांक शेखर मौजूद रहे।वहीं स्व० अजय कुमार एवं स्व० सुदेश कुमार को पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।प्रतियोगिता की अध्यक्षता बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल सिन्हा व संचालन पूर्व नेशनल एथलीट डॉ. संजय सिन्हा द्वारा किया गया। डॉ. संजय सिन्हा ने आयोजन के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं भाग लेने आए सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।महिलाओं की 4 × 1/2 माईल रिले की शुरुआत मुख्य अतिथि पंकज सिन्हा के द्वारा की गई। जिसमे प्रथम स्थान पर पूर्वी चम्पारण से आशा कुमारी, कुमंती कुमारी, सुनैना कुमारी, प्रिय कुमारी, द्वितीय स्थान समस्तीपुर से बेबी कुमारी, आंचल कुमारी, दीपिका राज, राज नंदनी, तृतीय स्थान पर मेजबान मुजफ्फरपुर ‘ ए’ से प्रिंशी कुमारी, दिव्या, प्रियंका कुमारी, अदिति कुमारी, चतुर्थ स्थान बेगूसराय से रमा कुमारी, छोटी कुमारी, अदिति कुमारी, सोनाली कुमारी, पंचम स्थान वैशाली से खुशी कुमारी, निकी कुमारी, पिंकी कुमारी, आरती कुमारी,एवं षष्टम स्थान मुजफ्फरपुर बी से श्रेया कुमारी, आंचल कुमारी, गुड़िया कुमारी, चांदनी कुमारी की टीम रही। पुरषों की 4×1600 माइल वर्ग में पटना की टीम प्रथम पर पृथ्वी कुमार, चंदन कुमार, सुभाष कुमार,संजीत कुमार, द्वितीय स्थान बिहार राज्य खेल प्राधिकरण विजय कुमार, प्रिंस कुमार, राजन राज, राजन महतो  एवं तृतीय स्थान पर मेजबान मुजफ्फरपुर से श्याम कुमार, गौरव कुमार, निखिल कुमार, प्रभाकर कुमार, चतुर्थ स्थान बक्सर से दिनेश कुमार सिंह, मो० मुन्ना , सुजीत यादव, रिपिन कुमार, पंचम स्थान लखीसराय से धरणजय कुमार, बरजेश कुमार, शिवम यादव, प्रवीण कुमार एवं षष्टम स्थान बेगूसराय सोनू कुमार, रवि कुमार, मो० इरफान, मो० मसरूर आलम की टीम रही।वहीं मंच संचालन राजीव कुमार द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव मृत्युंजय कुमार सिंह ने किया। जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों, तकनिकी पदाधिकारियों , बिहार एथलेटिक्स संघ, बिहार विश्वविद्यालय, जिला प्रशासन, नगर निगम, चित्रगुप्त एसोसिएशन, बिहार निबंधन सेवा संघ एवं प्रायोजकों को धन्यवाद दिया।

मौके पर जिला अवर निबंधक मनीष कुमार, बिहार चेस संघ सचिव धर्मेन्द्र कुमार, एलएन मिश्रा कॉलेज के रजिस्टार शरदेंदु शेखर, एलएस कॉलेज के पूर्व पीटीआई पारस प्रसाद गुप्ता वार्ड पार्षद राजीव कु० पंकु, बिहार चेस संघ के पूर्व सचिव अजीत कुमार, एलएस कॉलेज के पीटीआई महेंद्र प्रसाद मौजूद थे।

Share This Article
More from ATHLETICSMore posts in ATHLETICS »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from SPORTSMore posts in SPORTS »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *