Press "Enter" to skip to content

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी तुरंत करें ये कार्य ….

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) आज से शिक्षक भर्ती फेज 2 परीक्षा का रिजल्ट जारी करना शुरू कर दिया है।  पहले मैथ और साइंस का रिजल्ट जारी होगा। जो भी इसके लिए परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद इस परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को अपना डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा। इसके बाद 26 दिसंबर से बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों का वाटर मार्क के आधार पर डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाएगा।

BPSC 68th Main 2023: Model question paper out at bpsc.bih.nic.in; challenge  questions by

अतुल प्रसाद ने अभ्यर्थियों की तारीफ की है और कहा है कि इस बार डॉक्यूमेंट्स में कोई भी गलती नहीं की गई है। अभी जो रिजल्ट निकलेगा उसमें से प्रधानाध्यापक का भी रिजल्ट निकलेगा। यह रिजल्ट कक्षा छठीं से लेकर 8वीं तक के लिए जारी किया गया है। इसके बाद सोशल साइंस और संस्कृत विषय का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा। 26 दिसंबर को सबसे पहले काउंसलिंग छठी से लेकर 8वीं तक के लिए होगी। इसके बाद 27 दिसंबर को 9वीं से लेकर 10वीं तक, 28 दिसंबर को 11वीं से लेकर 12वीं तक और 30 दिसंबर को 1 से लेकर 5वीं तक के लिए काउंसलिंग होगी।

इसके अलावा 1 से 5वीं तक के लिए 1 लाख 7 हजार 264 उम्मीदवार शामिल हुए थे। वहीं छठीं से लेकर 8वीं तक के लिए कुल 3 लाख 86 हजार 956 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। कक्षा 9वीं से लेकर 10वीं तक के लिए 2 लाख 22 हजार 245 और कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए 1 लाख 8 हजार 654 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *