पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) आज से शिक्षक भर्ती फेज 2 परीक्षा का रिजल्ट जारी करना शुरू कर दिया है। पहले मैथ और साइंस का रिजल्ट जारी होगा। जो भी इसके लिए परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद इस परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को अपना डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा। इसके बाद 26 दिसंबर से बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों का वाटर मार्क के आधार पर डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाएगा।
अतुल प्रसाद ने अभ्यर्थियों की तारीफ की है और कहा है कि इस बार डॉक्यूमेंट्स में कोई भी गलती नहीं की गई है। अभी जो रिजल्ट निकलेगा उसमें से प्रधानाध्यापक का भी रिजल्ट निकलेगा। यह रिजल्ट कक्षा छठीं से लेकर 8वीं तक के लिए जारी किया गया है। इसके बाद सोशल साइंस और संस्कृत विषय का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा। 26 दिसंबर को सबसे पहले काउंसलिंग छठी से लेकर 8वीं तक के लिए होगी। इसके बाद 27 दिसंबर को 9वीं से लेकर 10वीं तक, 28 दिसंबर को 11वीं से लेकर 12वीं तक और 30 दिसंबर को 1 से लेकर 5वीं तक के लिए काउंसलिंग होगी।
इसके अलावा 1 से 5वीं तक के लिए 1 लाख 7 हजार 264 उम्मीदवार शामिल हुए थे। वहीं छठीं से लेकर 8वीं तक के लिए कुल 3 लाख 86 हजार 956 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। कक्षा 9वीं से लेकर 10वीं तक के लिए 2 लाख 22 हजार 245 और कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए 1 लाख 8 हजार 654 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है।
Be First to Comment