आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आंध्र प्रदेश में स्थित प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जाने वाले हैं। उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और परिवार के अन्य सदस्य भी 9 दिसंबर को तिरुपति जाएंगे। देश भर में सनातन पर छिड़ी बहस के बीच लालू परिवार का तिरुपति दौरे के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। बता दें कि 9 दिसंबर को तेजस्वी यादव की शादी की सालगिरह है।
जानकारी के मुताबिक, लालू और तेजस्वी यादव अपने परिवार के साथ शुक्रवार को विशेष विमान के जरिए पटना से तिरुपति बालाजी के लिए रवाना होंगे। 9 दिसंबर को तेजस्वी की सालगिरह के मौके पर लालू परिवार तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करेगा।
इससे पहले भी लालू यादव झारखंड और महाराष्ट्र में मंदिर दर्शन के लिए जा चुके हैं। किडनी ट्रांसप्लांट से स्वस्थ होने के बाद लालू ने झारखंड के देवघर स्थित ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए थे। वहीं, INDIA गठबंधन की मुंबई बैठक में शामिल होने के दौरान उन्होंने सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।
लोकसभा चुनाव से पहले देशभर में सनातन पर छिड़ी बहस के बीच लालू परिवार का यह दौरा अहम माना जा रहा है। लालू परिवार का तिरुपति दौरा निजी है, लेकिन इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन में शामिल कांग्रेस समेत अन्य पार्टी के नेता सनातन विरोधी बयान दे चुके हैं। बीजेपी ने इस मुद्दे को विधानसभा चुनाव में भी भुनाया था। अब आरजेडी सुप्रीमो के मंदिर दर्शन के कार्यक्रम में राजनीति गर्मा सकती है।
Be First to Comment