पटना: पटना सहित राज्य के अधिकतर शहरों में रविवार की सुबह न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आई। ऐसा पुरवा का प्रभाव कम होने और पछुआ का प्रवाह बढ़ने से हुआ है। रविवार को पटना सहित 25 शहरों का न्यूनतम तापमान लुढ़का, जिससे उमस से थोड़ी राहत मिली पर अब भी पारा सामान्य से काफी ऊपर है। मौसम विभाग के अनुसार आठ दिसंबर तक तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी।
रविवार को राज्य भर में सर्वाधिक ठंड किशनगंज में रही जहां न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री दर्ज किया गया। पटना के न्यूनतम तापमान में 2.2 डिग्री, जबकि गया में 2.6 डिग्री की कमी आने से सुबह में आंशिक ठंड महसूस हुई। हालांकि, कोहरे की सघनता में कमी और बढ़ोतरी की स्थिति प्रदेश के अलग अलग जिलों में बनी हुई है। रविवार को पटना का तापमान 17.4 डिग्री, गया का तापमान 15.8 डिग्री, भागलपुर का तापमान 18.6 डिग्री, पूर्णिया का तापमान16.7 डिग्री और मुजफ्फरपुर का तापमान 20.1 डिग्री रहा।
वहीं अगर बात वायु प्रदूषण की करें तो सबसे खराब हालत पटना की है। जहां एक्यूआई 378 दर्ज किया गया। जो कि बेहद खराब है। वहीं पूर्णिया का वायु गुणवत्ता सूचकांक 339, कटिहार का 374, भागलपुर का 310 पहुंच गया है। जो कि जहरीली हवा का संकेत है। ऐसे में बच्चों को बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Be First to Comment