Press "Enter" to skip to content

छुट्टी कैलेंडर पर सीएम नीतीश ने कहा- अफवाह फैलाने वाले सही कैलेंडर देखें, महाशिवरात्रि, जन्माष्टमी पर दी हैं छुट्टी

पटना: बिहार में शिक्षा विभाग के नए छुट्टी कैलेंडर पर सियासी बवाल जारी है। नीतीश सरकार ने हिंदू पर्वों की छुट्टियां घटाने या हटाने के आरोपों को अफवाह बताया है। बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार ने बुधवार को कहा कि जो लोग यह अफवाह फैला रहे हैं वे सही कैलेंडर देखें। महाशिवरात्रि, जानकी नवमी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे त्योहारों की छुट्टियां खत्म नहीं की गई है।

Holidays given on Mahashivratri Janmashtami Janaki Navami Nitish Govt urges  to see correct calendar - महाशिवरात्रि, जन्माष्टमी, जानकी नवमी पर दी है  छुट्टी, अफवाह फैलाने वाले सही ...

मंत्री संजय झा ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा कि जो लोग यह अफवाह फैला रहे थे कि बिहार सरकार ने स्कूलों में महाशिवरात्रि, जानकी नवमी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसी छुट्टियां समाप्त कर दी है, वे छुट्टियों की लिस्ट देखकर अपनी जानकारी दुरुस्त कर लें। मंत्री ने अपनी पोस्ट में दो फोटो भी शेयर किए, एक में सामान्य और उर्दू विद्यालयों में छुट्टियों की लिस्ट और दूसरे में शिक्षा विभाग की प्रेस विज्ञप्ति है।

Bihar CM nitish kumar announces scheme for youth and women of general  category will help for businedd with rupees 10 lakh online registration  portal launched - नीतीश सरकार देगी 10 लाख रुपए,

संजय झा ने कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सामान्य और उर्दू स्कूलों के लिए वहां के अधिकतर विद्यार्थियों की सुविधा के अनुरूप छुट्टियों का अलग-अलग कैलेंडर जारी किया है, लेकिन दोनों स्कूलों में छुट्टियों की कुल संख्या बराबर है। साथ ही साल 2024 में रामनवमी, महावीर जयंती, सम्राट अशोक जयंती, वीर कुंवर सिंह जयंती आदि ग्रीष्मावकाश के दौरान होगी। इन त्योहारों पर भी स्कूलों में छुट्टियां ही रहेंगी।

Minister Sanjay Jha said in the assembly that Rs 1367 crore is being spent  on removing the water logging. | विधानसभा में मंत्री संजय झा बोले जलजमाव को  दूर करने पर खर्च

सरकार का कहना है कि सामान्य स्कूलों और उर्दू स्कूलों के छुट्टी कैलेंडर एक साथ जारी किए गए हैं। इस वजह से भ्रम फैलाया जा रहा है। सिर्फ उर्दू स्कूलों के कैलेंडर में महाशिवरात्रि, बसंत पचंमी, जानकी नवमी और जन्माष्टमी पर छुट्टी नहीं दी गई है। सामान्य स्कूलों में इन त्योहारों पर पहले की तरह छुट्टी आगे भी रहेगी। शिक्षा विभाग की ओर से किसी भी छुट्टी में कटौती नहीं की गई है।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *