Press "Enter" to skip to content

तेजस्वी यादव करेंगे आज विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का शुभारंभ, देखें तैयारी

सोनपुर: विश्वप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला आज यानी 25 नवंबर से शुरू होकर पूरे एक महीने यानी 26 दिसंबर तक चलने वाला है। ऐसे में आज यानि शनिवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव एतिहासिक सोनपुर मेला का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह करेंगे। इस कार्यक्रम में राजस्व व भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता, कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय, श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम सहित कई सांसद और विधायकगण व अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहेंगे।

तेजस्‍वी यादव करेगें आज सोनपुर मेले का उद्घाटन. - City Post Live

दरअसल, विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला का शनिवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुभारंभ करेंगे। इस बार सबसे महत्वपूर्ण यह है कि पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक पंडाल और आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज का निर्माण कराया गया है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटन ग्राम में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त दस स्वीस कॉटेज का निर्माण किया गया है।

वहीं, पटना से सोनपुर जाने के लिए स्पेशल टूर पैकेज भी उपलब्ध कराया गया है। बॉलीवुड गायिका ससुराल गेंदा फूल फेम श्रद्धा पंडित की टीम पहले दिन प्रस्तुत करेगी। इसके साथ ही मेला क्षेत्र के सांस्कृतिक पंडाल में अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही = पर्यटक गाइडों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।

tejashwi yadav inaugurate world famous sonpur fair on saturday see what is  special preparation this time asj | विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का शनिवार को शुभारंभ  करेंगे तेजस्वी यादव, देखें इस ...

उद्घाटन के दिन बॉलीवुड गायिका ससुराल गेंदा फूल फेम श्रद्धा पंडित की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। इसके साथ ही संपूर्ण मेला अवधि में सांस्कृतिक पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि सोनपुर मेला को भव्य बनाने हेतु पर्यटन विभाग द्वारा कई सारी तैयारियां की गयी है। मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक पंडाल और आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज का निर्माण कराया गया है। मेला क्षेत्र के सांस्कृतिक पंडाल में अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र का भी निर्माण किया गया है, जहां पर्यटक गाइडों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *