Press "Enter" to skip to content

ममता बनर्जी ने टीम इंडिया की ऑरेंज जर्सी पर उठाए सवाल, कहा- ‘मोदी सरकार हर चीज में भगवा रंग जोड़ रही है’

भारत में हर बात पर राजनीति होती है। क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं रहा है. विश्वकप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की प्रैक्टिस जर्सी पर विवाद शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टीम इंडिया की प्रैक्टिस जर्सी का कलर भगवा होना रास नहीं आया है. उन्होंने क्रिकेट के भगवाकरण का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने न केवल क्रिकेट टीम की जर्सी में बल्कि मेट्रो स्टेशनों की पेंटिंग में भी भगवा रंग जोड़ दिया है।

World Cup 2023: Will Team India repeat 2011 World Cup history Fans made  funny comments after seeing the new practice jersey | Loksatta

 

ममता बनर्जी ने कहा कि वे पूरे देश को भगवा रंग में रंगने की कोशिश कर रहे हैं. हमें अपने भारतीय खिलाड़ियों पर गर्व है और मुझे विश्वास है कि वे विश्व कप में विजेता होंगे, लेकिन बीजेपी  वहां भी भगवा रंग लेकर आए और हमारे लड़के अब भगवा रंग की जर्सी में अभ्यास करते हैं। मेट्रो स्टेशनों को भगवा रंग से रंग दिया गया है. यह अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र ‘देश की जनता का है, न कि केवल एक पार्टी की जनता का।’

क्रिकेट टीम की जर्सी, मेट्रो स्टेशनों का हो रहा भगवाकरण... ममता बनर्जी का  बीजेपी पर आरोप | mamata banerjee claims BJP's party colours being used for  cricket team jerseys metro stations |

बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले का सभी फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है. मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।  इस मैच में हिस्सा लेने के लिए जहां दोनों ही टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं. दोनों टीमों ने ग्राउंड पर प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. 10 के 10 मैच जीतने के बाद रोहित एंड ब्रिगेड की नजर अब फाइनल जीतकर कप उठाने पर लगी हैं. इसके लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी काफी पसीना बहा रहे हैं.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक चार मैच खेले गए हैं, जिसमें एक भी बार स्कोर 300 रनों से अधिक का बनते हुए देखने को नहीं मिला है. यहां पर टूर्नामेंट का सबसे अधिक स्कोर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में बना था. इस मैच में कंगारू टीम ने पहले खेलते हुए 286 रन बनाए थे, वहीं बाद में उन्होंने मैच को 33 रनों से जीता भी था. इसके अलावा यहां पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया था.

Share This Article
More from CricketMore posts in Cricket »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from SPORTSMore posts in SPORTS »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *