मुजफ्फरपुर में चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर जिलाधिकारी प्रणव कुमार और एसएसपी राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को घाट की साफ-सफाई और विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए।जिले का प्रसिद्ध सीढ़ी घाट, आश्रम घाट, सूर्य मंदिर छठ घाट, सिंकदरपुर घाट और चंदवारा घाट का निरीक्षण एसडीआरएफ के बोट से अधिकारियों के साथ कर उन्होंने बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश नगर आयुक्त नवीन कुमार को दिया। जिन घाटों पर पानी अधिक है वहां पर बांस से बैरिकेडिग करने के साथ फ्लैग लगाने का भी आदेश दिया। सभी घाटों पर लाइट की व्यवस्था करने के साथ चेंजिंग रूम बनाने सहित कई आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सभी छठ घाटों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
वहीं एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि छठ पर्व में सुरक्षा को लेकर 900 अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों के साथ सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रहेगी। सीढ़ी घाट आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सिकंदरपुर स्टेडियम में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
Be First to Comment