Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में छठ घाट तैयार होने के साथ घाट बेचने का कारोबार शुरू; लकड़ी, रस्सी से जगह छेक रहे लोग

मुजफ्फरपुर में नदी किनारे के घाटों को तैयार करने के लिए नगर निगम प्रशासन दिन-रात लगा हुआ है। घाट तैयार होने के साथ ही लकड़ी व रस्सी लगाकर जगह छेकने वाले लोग भी सक्रिय हो गए हैं। जगह छेकने के बाद दूर के मोहल्ले वालों को इसे बेचा जाता है। घाट बेचने का कारोबार अंडरग्राउंड है।

तीन-तीन हजार में बेच डाले रांची के छठ घाट!- तीन-तीन हजार में बेच डाले रांची  के छठ घाट!

सूचना मिलने के बाद गुरुवार को सिकंदपुर ओपी अध्यक्ष देवब्रत कुमार ने घाट का निरीक्षण किया। जहां-जहां रस्सी और लकड़ी लगा देखा, सभी को पुलिस ने क्लीयर कर दिया। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि छठ घाट पर कब्जा कर बेचने की शिकायत फिलहाल नहीं मिली है। ऐसी शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।इधर, शुक्रवार को डीएम प्रणव कुमार और एसएसपी राकेश कुमार सभी प्रमुख घाटों का निरीक्षण करेंगे। अब तक की तैयारी और सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों वरीय अधिकारी जायजा लेंगे। जिले में इस साल छठ के अवसर पर विधि व्यवस्था व सुरक्षा के मद्देनजर 960 जवानों की तैनाती का रूट मैप तैयार किया गया है। प्रत्येक प्रमुख छठ घाट पर जवानों के साथ पुलिस अधिकारी व दंडाधिकारी की तैनाती की जाएगी। बूढ़ी गंडक नदी किनारे के छठ घाटों पर वाच टावर आदि का भी निर्माण कराया जायेगा। सीसीटीवी भी लगाने की तैयारी है। भीड़ में सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात किए जायेंगे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *