मुजफ्फरपुर में छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाएगा। शहर के प्रमुख बाजारों में छठ पूजा की खरीदारी तेज हो गई है। बुधवार को कपड़ों की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी। छठ पूजा में अर्घ्य के लिए बांस का दउरा, सूप, चंगेली व टोकरी की भी जमकर खरीदारी हो रही है। सरैयगंज में पीतल का सूप व कठरा की बिक्री जोरों पर है। फल बाजार में केला, सेब, संतरा, नारियल, अनानास, पानी फल की बड़ी खेप आ चुकी है।
इस बार बाजार में बीते वर्ष की तुलना में तेजी है। केला की आवक प्रभावित होने से इसकी कीमत में तेजी देखी जा रही है। वहीं, सेब की कीमत में भी दस रुपए की वृद्धि है। नारियल की कीमत यथावत है। अघोरिया बाजार के फल विक्रेताओं ने बताया कि इस बार केले में अधिक तेजी है, जबकि सेब में मामूली बढ़ोतरी हुई है।
कपड़ा बाजार में कुछ प्रसिद्ध दुकानों में ग्राहकों को मनपसंद कपड़े की खरीदारी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। मोतीझील, कल्याणी, सूतापट्टी, सरैयागंज, अखाड़ाघाट रोड, हरिसभा चौक, मिठनपुरा, आमगोला, अघोरिया बाजार, कलमबाग रोड, इमलीचट्टी आदि प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। विक्रेताओं के अनुसार छठ को लेकर प्रतिदिन पांच करोड़ से अधिक का व्यापार हो रहा है।
Be First to Comment