Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में छठ पर्व को लेकर बाजारों में बढ़ी भीड़, नहाय-खाय कल

मुजफ्फरपुर में छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाएगा। शहर के प्रमुख बाजारों में छठ पूजा की खरीदारी तेज हो गई है। बुधवार को कपड़ों की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी। छठ पूजा में अर्घ्य के लिए बांस का दउरा, सूप, चंगेली व टोकरी की भी जमकर खरीदारी हो रही है। सरैयगंज में पीतल का सूप व कठरा की बिक्री जोरों पर है। फल बाजार में केला, सेब, संतरा, नारियल, अनानास, पानी फल की बड़ी खेप आ चुकी है।

Due to Chhath festival, the price of Daura, Dagra and Sufali increased by  20 percent | छठ पर्व को लेकर दउरा, डगरा व सुफली का दाम 20 प्रतिशत बढ़ा -  Dainik Bhaskar

इस बार बाजार में बीते वर्ष की तुलना में तेजी है। केला की आवक प्रभावित होने से इसकी कीमत में तेजी देखी जा रही है। वहीं, सेब की कीमत में भी दस रुपए की वृद्धि है। नारियल की कीमत यथावत है। अघोरिया बाजार के फल विक्रेताओं ने बताया कि इस बार केले में अधिक तेजी है, जबकि सेब में मामूली बढ़ोतरी हुई है।

कपड़ा बाजार में कुछ प्रसिद्ध दुकानों में ग्राहकों को मनपसंद कपड़े की खरीदारी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। मोतीझील, कल्याणी, सूतापट्टी, सरैयागंज, अखाड़ाघाट रोड, हरिसभा चौक, मिठनपुरा, आमगोला, अघोरिया बाजार, कलमबाग रोड, इमलीचट्टी आदि प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। विक्रेताओं के अनुसार छठ को लेकर प्रतिदिन पांच करोड़ से अधिक का व्यापार हो रहा है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *