Press "Enter" to skip to content

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 35 एजेंडों को मंजूरी, गांवों में भी अब मिलेगी डायल 112 की सुविधा

पटना:  बिहार में शहरों के साथ ही अब ग्रामीण इलाकों में भी अब डायल 112 सेवा की सुविधा मिलेगी। पहले चरण में सफल तरीके से योजना को लागू करने के बाद नीतीश सरकार ने दूसरे चरण में सभी ग्रामीण इलाकों में इस सेवा को प्रभावी करने का निर्णय लिया है। साथ ही डायल 112 सेवा से एंबुलेंस और अग्निशमन सेवा को जोड़ने का भी निर्णय लिया गया है। इसमें पुलिस सेवा पहले से शामिल है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस पर मंजूरी दी गई। इस परियोजना के लिए 766.71 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

Emergency service will now be available in 20 minutes after dialing 112 - 112  डायल करते ही 20 मिनट में अब मिलेगी इमरजेंसी सेवा , सुपौल न्यूज

नीतीश कैबिनेट की बैठक से कुल 35 एजेंडों को मंजूरी मिली है। मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के दूसरे चरण में किसानों को चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत पटवन के लिए निशुल्क बिजली कनेक्शन देने के लिए 2190 करोड़ स्वीकृत किए हैं। योजना के तहत पोल से घर तक किसानों को मुफ्त बिजली संबंध मिलेगा, उन्हें सिर्फ बिल का पैसा चुकाना होगा।

नीतीश कैबिनेट ने बिहार वाइड एरिया नेटवर्क से पुलिस थानों, पंचायत भवनों को जोड़ने का निर्णय लिया है। इस योजना के लिए 5.64 अरब रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा एससी-एसटी और पिछड़ा अति पिछड़ा स्कूलों में 3500 शिक्षकों की बहाली के लिए शिक्षा विभाग के अनुरूप सेवा शर्त नियमावली भी स्वीकृत की है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *