Press "Enter" to skip to content

INDIA नहीं भारत, NCERT की बुक में बदलेगा देश का नाम, प्रस्ताव को मिली मंजूरी

देशभर के स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली एनसीईआरटी की किताबों में अब इंडिया की जगह भारत लिखा जाएगा। इस परिवर्तन को लेकर बने पैनल के प्रस्ताव को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान संस्थान और प्रशिक्षण परिषद यानी एनसीईआरटी  ने मंजूरी दे दी है। पैनल ने कुछ महीने पहले ही यह प्रस्ताव दिया था जिसे एनसीईआरटी ने स्वीकार कर लिया है।

India नहीं भारत, NCERT की बुक्स में बदलेगा देश का नाम, मिली मंजूरी | NCERT  Announced to Change Name India to Bharat in NCERT 12th Books | TV9  Bharatvarsh

मिली जानकारी के मुताबिक, नई एनसीईआरटी किताबों के नाम में बदलाव होगा। यह प्रस्ताव कुछ महीने पहले रखा गया था और जिसे स्वीकार कर लिया गया है। एनसीईआरटी  पैनल के मंजूरी के बाद ये सारी नई किताबों में भारत नाम लागू होगा। एनसीईआरटी किताबों के अगले सेट में इंडिया का नाम बदलकर भारत कर दिया जाएगा। समिति ने पाठ्यपुस्तकों में “हिंदू विक्ट्रीज” को उजागर करने की भी सिफारिश की है।बता दें कि एनसीईआरटी पैनल की सिफारिश उस वक्त की गई है जब राजनीति गलियारे में देश का नाम INDIA को बदलकर भारत रखने की चर्चा तेज थी। बीते महीने सितंबर में जी20 समिट के दौरान देश के नाम को लेकर खूब सियासत हुई थी। राष्ट्रपति के नाम से भेजे गए निमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया था।  अब जब एनसीईआरटी की किताबों में इंडिया की जगह भारत लिखे जाने के प्रस्ताव के स्वीकृति मिल गई है तो एक बार फिर इसको लेकर सियासत गर्म होने की संभावना है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *