पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार पटना पहुंची। जहां उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था कि देश भर में एम्स की संख्या बढ़ें। एम्स जैसे आधुनिक चिकित्सा संस्थानों से मरीजों को काफी राहत मिलती है। पहले पूरे देश में छह एम्स थे। लेकिन अब देश में 23 एम्स हैं। इसमें से कुछ फंक्शनल हैं तो कुछ पर काम जारी है।
उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा हूं। देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास रखती है। 2014 और 2019 में देश की जनता ने पीएम मोदी को जनादेश दिया था। मेडिकल क्षेत्र और मेडिकल के क्षेत्र में पढ़ाई को लेकर अगर देखा जाए तो देश में बहुत अच्छा विकास देखा है। जनता मोदी के साथ खड़ी है।
Be First to Comment