मुजफ्फरपुर जिले में जिउतिया पर्व को लेकर बाजार में बुधवार को भीड़ लगी रही। नहाय खाय से पूर्व बाजार में मडुआ का आटा 80 रुपये किलो बिका। झिगुनी 60 रुपये किलो और झिगुनी के एक पत्ते की कीमत पांच रुपये ली जा रही थी।
आचार्य के अनुसार व्रती अपने पितरों को झिगुनी के पत्ते पर खरी व केराव रखकर अर्पित करती हैं। नहाय खाय के दिन स्नान कर मडुआ का आटा और झिगुनी की सब्जी खाकर व्रत शुरू करती हैं। जिसके कारण इन सामानों की मांग बढ़ जाती है।
Be First to Comment