मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के जाट पंचायत के मुशहर महादलित टोला में गांधी जयंती के अवसर पर समाजसेवी डॉ ब्रह्मानंद सहनी द्वारा शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सर्वप्रथम डॉ ब्रह्मानंद सहनी ने उपस्थित लोगो के साथ मिलकर महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
वहीं महादलित टोला के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और करीब सैकड़ो बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री जैसे कॉपी, पेंसिल, रबड़, कटर का वितरण किया। आए दिन कई प्रखंडों में समाजसेवी द्वारा निः शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करते हैं जिसमें लोगो को जांच के साथ-साथ दवा भी निः शुल्क दी जाती है। मौके पर समाजसेवी डॉ ब्रह्मानंद सहनी ने कहा कि शिक्षा आज के समय में बहुत जरूरी है शिक्षित लोग ही अपने राज्य के साथ देश को विकसित बना सकते हैं। इसी उद्देश्य से शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर समाजसेवी मदन पासवान, राकेश यादव, भारत पासवान, दिनेश सहनी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Be First to Comment