Press "Enter" to skip to content

बिहार में चली तबादला एक्सप्रेस, डीएम समेत 8 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर

पटना: बिहार सरकार ने मंगलवार को राज्य के छह जिलों के जिलाधिकारी सहित कई आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। बिहार सरकार ने 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसी के साथ एक अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया है।

UP IAS Transfer List: यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, ये आईएएस हुए इधर से  उधर, देखें लिस्ट | News Track in Hindi

जारी अधिसूचना के मुताबिक, मुंगेर, जमुई, औरंगाबाद, किशनगंज, सासाराम और शिवहर में नए डीएम की तैनाती की गई है. इसी के साथ 2 डीएम अधिकारी को जिला के सचिवालय भेज दिया गया है. इन अधिकारियों के नाम की लिस्ट राज्य सरकार ने जारी कर दी है।

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

  • जमुई के जिलाधिकारी रहे अवनीश कुमार सिंह को मुंगेर का जिलाधिकारी बनाया गया है।
  • प्राथमिक शिक्षा के निदेशक पंकज कुमार को अगले आदेश तक शिवहर का जिलाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
  • मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव राकेश कुमार को जमुई का डीएम बनाया गया है।
  • मध्याह्न भोजन निदेशक मिथिलेश मिश्र को प्राथमिक शिक्षा के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
  • मुंगेर के डीएम नवीन कुमार को अगले आदेश तक रोहतास का डीएम बनाया गया है। इसी के साथ वे बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर भी बने रहेंगे।
  • किशनगंज के डीएम श्रीकांत शास्त्री को औरंगाबाद का डीएम बनाया गया है।
  • रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार को नगर विकास एवं आवास विभाग का अपर सचिव बनाया गया है।
  • औरंगाबाद के जिलाधिकारी सुहर्ष भगत को राज्य स्वास्थ्य समिति का अपर कार्यपालक निदेशक बनाया गया है।
  • वित्त विभाग के संयुक्त सचिव तुषार सिंगला को किशनगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *