Press "Enter" to skip to content

‘तो जल्दी कराएं न.. हम लोग तैयार हैं चुनाव के लिए’ अमित शाह के बयान पर सीएम नीतीश की दो टूक

पटना: पिछले दिनों बिहार दौर पर झंझारपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित साह ने दावा किया था कि बिहार में जल्द चुनाव होने वाले हैं। अमित शाह के इस बयान को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे थे। अमित शाह के इस बयान का सीएम नीतीश ने जवाब दिया है। सीएम ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि सिर्फ बिहार ही क्यों बीजेपी के लोग तो पूरे देश में जल्दी चुनाव कराना चाहते हैं, जब चुनाव कराना है करा लें हम तैयार हैं।

amit shah jhanjharpur rally photos today update of home minister bihar  visit news skt | PHOTOS: बिहार के झंझारपुर में अमित शाह का ये अंदाज देखिए,  स्वागत से लेकर भाषण तक की

दरअसल, झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए बीते 16 सितंबर को अमित शाह ने कहा था कि बिहार के सियासी हालात ठीक नहीं हैं, ऐसे में राज्य में जल्द चुनाव होने की संभावना है। अमित शाह के इस बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, ‘काहे.. वे लोग तो पूरे देश में जल्द चुनाव कराना चाहते हैं.. तो जल्दी कराएं न.. हमलोग तो इंतजार कर रहे हैं.. जितना जल्दी करा दें उतना अच्छा है.. हमलोग तो हर समय तैयार हैं..भारत सरकार को अधिकार है.. पार्लियामेंट का चुनाव थोड़ा पहले भी करा सकता है.. जब करा दें जितना जल्दी.. वो तो अच्चा रहेगा’।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *