Press "Enter" to skip to content

पटना में ऑटो की हड़ताल जारी: 5 को पटना बंद का ऐलान, पैदल ही सफर करने को मजबूर हैं लोग

पटना: पटना में ऑटो चालकों की हड़ताल बीते तीन दिनों से जारी है. ऑटो चालकों की हड़ताल रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पटना जंक्शन से शहर के विभिन्न रूटों पर चलने वाले ऑटो और इ-रिक्शा का परिचालन बंद होने से लोग सड़कों पर घंटों सवारी गाड़ी का इंतजार करते नजर आए।

ato hadtal in patna auto strike photos and latest news of patna bandh on 5 september skt | PHOTOS: पटना में ऑटो हड़ताल का नजारा, सिर पर सामान उठाकर पैदल चल रहे

दरअसल, ऑटो यूनियन के नेताओं का कहना है कि पटना में मेट्रो का काम तेजी से हो रहा। ऐसे में सरकार को ऑटो की पार्किंग के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था पहले करनी चाहिए। इस ऑटो के रोजगार से 40 हजार से अधिक लोग जुड़े हुए हैं। ऐसे में जब उन्हें पहले से निर्धारित पार्किंग से हटाया जाएगा तो उनके साथ काफी समस्या आएगी। इन्हीं मांगों को लेकर आज और कल प्रदर्शन करने का फैसला किया है।

common man news auto drivers strike in patna ews related to common man kunow why rjs | पटना में ऑटो चालकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल, जंक्शन से स्टैंड हटाने के विरोध ऑटो का

ऑटो चालक यूनियन के नेता ने बताया कि वह अपनी मांगों को लेकर पटना जंक्शन के टाटा पार्क से डाक बंगला होते हुए गर्दनीबाग धरना स्थल के लिए रवाना होंगे। इसके बावजूद उनकी मांगे नहीं मानी गई तो कल वह लोग व्यापक पैमाने पर हड़ताल करेंगे। पटना जंक्शन स्थित टाटा पार्क ऑटो स्टैंड को हटाने ऑटो चालकों की हड़ताल सोमवार को भी जारी है। ऑटो चालक पटना जंक्शन के फुटपाथी दुकानदारों के साथ सीएम नीतीश के घेराव करने की बात कही है। सुबह से ही पूर्वी क्षेत्र में ऑटो चलाने वाले ड्राइवर पटना जंक्शन के पास पहुंच गए हैं।

Bihar News :ऑटो हड़ताल से पटना में रफ़्तार पर लगा ब्रेक, बुजुर्गों और महिलाओं की बढ़ी परेशानी - Bihar News : Auto Strike In Patna Increased The Problems Of Common People. Bihar

इधर, पूर्वी क्षेत्र में ऑटो चलाने वाले सभी ऑटो को रोका जा रहा है। फुटपाथी दुकानदारों को भी अपने साथ लाने की कोशिश की जा रही है। संघ के लोग माइक से अनाउंस कर रहे हैं। फिलहाल एक-दो ऑटो पटना के पूर्वी क्षेत्र से आ रही है, जिसे पटना जंक्शन पर रोका जा रहा है। अगले कुछ घंटों में पूरी तरह से बंद हो जाएगा। बिहार के नवादा जिले से दंपती आईजीआईएमएस अस्पताल इलाज के लिए जाना चाहते हैं। लेकिन, पटना जंक्शन उतरते ही उन्हें एक भी ऑटो रिक्शा नहीं मिल रहा। इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *