पटना: बिहार में बीपीएससी शिक्षक भर्ती की परीक्षा 24 से 26 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान आज परीक्षा के पहले दिन अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूर दराज से आए छात्रों से होटल मालिक, लॉज वाले, और ऑटो वाले मनमाना किराया वसूल रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि मानो होटलवालों की लॉटरी लग गई हो। छात्रों का कहना है कि 300 रूपए के किराए वाला रूम 1200 रूपए में दिया जा रहा है। वहीं खाली कमरे होने के बावजूद छात्रों को कमरे नहीं दिए जा रहे है।
होटल के कमरों की लग रही बोली
यही नहीं समस्तीपुर से आए एक छात्र ने बताया कि लॉज के कमरे में नीचे बेड बिछाना का भी एक हजार रूपए वसूला जा रहा है। एक हॉल में 20 बेड का 20 हजार रूपए लिए जा रहे है। सही रेट बताने को कोई तैयार नहीं है। छात्रों का कहना है कि लॉज मालिक और होटल वाले रेट खुलने की बात कह रहे हैं। जैसे मानो कोई शेयर बाजार हो। कमरो और बेड की बोली लगाई जा रही है।
ऑटो वाले वसूल रहे मनमाना किराया
वहीं पटना के छात्र ने बताया कि छात्रों का बहुत दूर-दूर सेंटर डाला गया है। ऑटो वाले भी मनमाना किराया ले रहे हैं। 6 किमी का 50 रूपए लिया जा रहा है। और कोई कुछ कहने वाला नहीं है। छात्रों की मजबूरी का फायदा उठाया जा रहा है। हम लोग खुद हजार रूपए लेकर घर से परीक्षा देने आए हैं। ऐसे में इतना महंगा किराया कहां से देंगे। ऐसे में प्रशासन को इस पर एक्शन ले चाहिए। यही नहीं कई परीक्षा केंद्रों पर बदइंतजामी देखने को मिली, जहां छात्रों को दुकानों में अपना सामान जमा करना पड़ा, जिसके लिए दुकानदार मुंहमांगा पैसा वसूल रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर सामान रखने की जगह न होने के चलते छात्रों को पैसे देकर दुकानों पर सामान जमा करना पड़ रहा है।
तीन दिनों तक चलेगी शिक्षक भर्ती परीक्षा
आपको बता दें तीन दिन तक चलने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए बिहार के लगभग सभी जिलों का हाल एक जैसा है। रेलवे स्टेशन से बस स्टेशन तक खचाखच भरे हैं। जिसे जहां जगह मिल रही है, वहीं ठिकाना बना ले रहा है। रेलवे स्टेशनों पर तो पैर रखने की भी जगह नहीं है। बसों और ट्रेनों में भर-भर कर छात्रा परीक्षा केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। राजधानी पटना में तो मेले जैसी स्थिति बन गई है। आपको बता दें, एक 1.75 लाख शिक्षक भर्ती के लिए 8 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। जिसके लिए राज्य में 850 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सुबह की पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे तक, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा साढ़े 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्रों पर जांच भी सख्ती से हो रही है। मेटल डिटेक्टर के अलावा डिजिटल तरीके से भी चेकिंग हो रही है।
Be First to Comment