Press "Enter" to skip to content

उफनाई कोसी नदी का कटाव तेज, 24 घंटें में 30 घर पानी में विलीन; सहमे हैं लोग

बिहार: बिहार में उफनाई कोसी नदी ने कटाव तेज कर दिया है। सुपौल जिले के किशनपुर में कोसी का भारी कहर देखने को मिला है। मौजहा पंचायत के वार्ड  8 में 24 घंटे के भीतर 30 घर कटकर कोसी नदी में विलीन हो गए हैं। कटाव की तेज रफ्तार देखकर लोग दहशत में हैं। कटाव की तेज धार में सुरेश यादव,चन्देश्वरी यादव,बचकेन यादव, जोगी महतो, वासुदेंव सदा,मदन सदा, रमेश सदा, राम महतो,मशहरू महतो सहित दो दर्जन लोगों के 30 घरों का नामोनिशान मिट गया है। कटाव की तेज रफ्तार देखकर लोगों के सामने अपनी जान बचाने की मुश्किल खड़ी हो गई है।

Erosion of Kosi river intensified danger looming over homes - कोसी नदी का कटाव  तेज, घरों पर मंडरा रहा खतरा , सहरसा न्यूज

मंगलवार रात कोसी नदी के आक्रमक रूप देखकर लोग भयभीत हो गए। इसी दौरान बुधवार सुबह कटाव स्थल से विस्थापित परिवार सामान लादकर निकलने लगे। उनकी नाव भी कोसी के तेज धारा में डूब गई। गनीमत रही कि नाव पर सवार दो लोग तैरकर किसी तरह बाहर निकल गए। कोसी नदी में डूबी नाव का कोई पता नहीं चल पाया है।

Bihar Supaul Kosi River Water Level Erosion Started Family Of More Than 100  Houses Were Affected Ann | Supaul News: सुपौल में कोसी का दिखने लगा कहर, तेज  धार से कटाव शुरू,

कटाव स्थल से पीड़ित परिवार घरों से सामान निकालकर नाव के अभाव में गर्दन भर पानी में पैदल ही अपनी जान जोखिम में डालकर बाहर निकल रहे हैं। घर से निकल कर खुले आसमान के नीचे लोगों ने रात बिताई। 16 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी पीड़ित परिवार को देखने तक नहीं पहुंचे। इससे लोगों में गुस्सा भी है।

 

बताया जा रहा है कि मौजहा दुबियाही मुख्य सड़क चार जगह पर कोसी नदी में कटकर ध्वस्त हो गई है। जहां आवागमन की समस्या से लोग परेशान हैं। कमर भर पानी में अपनी जान जोखी में डालकर गंतव्य स्थान तक जाना पड़ रहा है।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from STATEMore posts in STATE »
More from SUPAULMore posts in SUPAUL »
More from WETHERMore posts in WETHER »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *