Press "Enter" to skip to content

‘संसद में नीतीश कुमार’ पुस्तक का हुआ विमोचन, सीएम के संसदीय जीवन पर लिखी गई किताब

पटना: सीएम नीतीश कुमार के 15 वर्ष के संसदीय जीवन पर संसद में दिए गए उनके भाषण पर एक पुस्तक संसद में नीतीश कुमार लिखी गई है। जिसका आज विमोचन वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने किया।

सीएम के संसदीय जीवन पर लिखी गई किताब, विजय चौधरी ने कहा एक बार फिर नीतीश की  सक्रियता के कारण संभव हुई विपक्षी एकजुटता | The book 'Nitish Kumar in  Parliament' was

 

विमोचनकर्ता व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विपक्षी एकता का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देते हुए कहा कि इसके बाद ही भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि चार अगस्त ,1993 को नीतीश कुमार ने संसद में जातीय गणना पर भाषण दिया था. यह आज पूरे देश का मुद्दा बन रहा है. इंडिया गठबंधन ने अपने प्रस्ताव में इसे शामिल किया है. सरकार बनने पर देश में लागू किया जायेगा।

sansad me nitish kumar book inauguration know about bihar cm in parliament  skt | 'संसद में नीतीश कुमार' पुस्तक का हुआ विमोचन, जानिए बिहार के सीएम को  लेकर इस किताब में क्या

डॉ लोहिया को उद्धृत करते हुए मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि इस देश में तीन तरह के दुख हैं. इनमें मन का दुख, पेट का दुख और पेट व मन का दुख शामिल हैं. जब तक तीनों दुखों को दूर नहीं किया जायेगा यह देश विकसित नहीं होगा. वहीं, मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि 23 जून को पटना में विपक्षी एकता की बैठक हुई और यह ऐतिहासिक हो गया. उनकी कई मामलों में पहल को पूरे देश में लागू किया गया. अपने राजनीतिक जीवन में नीतीश कुमार ने जनपक्षधरता का निर्वहन पूरी दक्षता से किया है. उसी का परिणाम है कि आज बिहार विकास पथ पर अग्रसर है. उनमें प्रशासनिक निर्णयों को प्रभावी बनाने की क्षमता है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *