Press "Enter" to skip to content

बिहार में एटीएम फ्रॉ’ड ‘गर्ल गैं’ग’ एक्टिव, पटना में दो लड़कियों धराई; इस जुगाड़ से उड़ा लेती हैं रुपए

पटना: बिहार में एटीएम फ्रॉ’ड गि’रोह में पढ़ने लिखने वाली लड़कियों के गि’रोह का खुलासा हुआ है। फ्रॉ’ड लड़कों के साथ मिलकर स्मार्ट लड़कियां बखूबी इस काम को अंजाम दे रही हैं। उनके पहनावे और चाल ढाल से कोई उनपर सामान्यत स्थिति में शक भी नहीं करता। राजधानी पटना में कंकड़बाग पुलिस ने ऐसी ही दो शातिर युवतियां को गि’रफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि इस प्रकार की घ’टना में पहिला बार महिलाओं को पकड़ा गया है। आरो’पितों की पहचान गांधी मैदान थाना क्षेत्र निवासी काजल और स्वीटी के रूप में हुई है।

सावधान! बिहार में एटीएम फ्रॉड 'गर्ल गैंग' एक्टिव, पटना में दो लड़कियों धरायीं; इस जुगाड़ से उड़ा लेती हैं रुपए

पकड़ी गई स्वीटी मूल रूप से मुजफ्फरपुर जबकि काजल सीतामढ़ी की रहने वाली है। उनके पास से कैंची, स्टील की प्लेट, दो मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड सहित चार हजार 500 रुपये नकद बरामद की गई है। हालांकि, गिरोह का सरगना फरार होने में सफल हो गया। सरगना काजल का भाई बताया जा रहा है।

कई वा’रदातों को दे चुकी हैं अंजाम

थानेदार रविशंकर सिंह ने बताया कि आ’रोपितों के खिलाफ कंकड़बाग और पत्रकार नगर थाने में फिलहाल तीन मुकदमे दर्ज हैं। हालांकि, इनकी संलिप्तता छह से ज्यादा मामले में सामने आ रही है। पुलिस और मामलों को खंगाल रही है। दोनों से पूछताछ जारी है ताकि पूरे गिरोह को दबोचा जा सके।

ऐसे पकड़ी गईं दोनों

दरअसल, गुरुवार की रात एक युवक कंकड़बाग स्थित आईसीआईसीआई बैंक की एटीएम से रुपये निकालने गया था। उसने अपने डेबिट कार्ड से छह हजार रुपये निकालने का प्रयास किया था। लेकिन प्रक्रिया पूरी होने पर भी एटीएम से नोट नहीं निकले। मशीन में गड़बड़ी समझ वह वहां से चला गया। इसके तुरंत बाद दो युवतियां एटीएम बूथ में घुसीं और प्लेट हटा कर नकदी निकालने लगी। अन्य ग्राहक ने यह करतूत देख शोर मचा दिया। कंकड़बाग पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवतियों को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू की। पूर्व के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि इन दोनों ने ही पहले भी प्लेट फंसा लोगों के रुपये उड़ाए हैंमशीन में प्लेट फंसा उड़ा लेती हैं रुपए

गि’रफ्त में आई एक युवती का भाई है गि’रोह का सरगना

तलाशी लेने पर काजल के बैग से कैंची, स्टील की प्लेट और डेबिट कार्ड व नकदी इत्यादि बरा’मद हुई। दोनों लगातार कंकड़बाग और पत्रकार नगर स्थित एटीएम मशीन से रुपये उड़ा रही थीं। एटीएम मरम्मत करने वाली कंपनी ने पत्रकार नगर जबकि अन्य ने कंकड़बाग थाने में शिकायत दर्ज करा रखी है। युवतियों ने बताया कि वे एटीएम मशीन में प्लेट लगा देती थीं। जिसके कारण प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद नोट बाहर नहीं निकलते थे। शख्स के जाते ही दोनों एटीएम में जाकर कैंची से प्लेट हटाकर रुपये निकाल फरार जाती थीं।

साइबर ठ’गों ने डीटीएच अपडेट करने के नाम पर क्रेडिट कार्ड से एक लाख उड़ाए

एक अन्य मामले में डीटीएच अपडेट करने के नाम पर क्रेडिट कार्ड  से एक लाख रुपए उड़ा लिया गया। दीघा थाना इलाके के कुर्जी पुल मुहल्ला निवासी संतोष कुमार का डीटीएच अपडेट करने के नाम पर साइबर अप’राधियों ने गुरुवार को उनके क्रेडिट कार्ड से एक लाख रुपये उड़ा लिये।

संतोष के मोबाइल पर बीते दिनों एक कॉल आयी थी कि आपका डीटीएच अपडेट करना पड़ेगा इसके लिए आप 50 रुपये का रिचार्ज कीजिए। इसके बाद शातिर ने रिचार्ज करने के दौरान एक एप डाउनलोड कराया। जैसे ही संतोष ने एप डाउनलोड किया तभी शातिर ने उनके क्रेडिट कार्ड से दो बार में एक लाख सात सौ 90 रुपये की निकासी कर ली। दीघा थानेदार राज कुमार पांडेय ने बताया कि जांच की जा रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *